Hindi, asked by shashipatel56, 1 month ago

pls help argeent advantage and disadvantage of mobile phone in hindi​

Answers

Answered by danuyogi077
2

Explanation:

Mobile Phones ने हमारे जीवन को बहुत आसान बना दिया है या ये कहें कि चमत्कारिक बदलाव किया है तो कोई अतिसंयोक्ति नही होगी।

पहले के जमाने मे लोग किसी का हालचाल जानने के लिए चिट्ठी भेजा करते थे। चिट्ठी आने जाने में ही 10-15 दिन लग जाते थे।

लेकिन अब जमाना बदल गया है। मोबाइल फ़ोन के आने के बाद से संचार का तरीका और गति बिलकुल बदल गई है।

यदि हमें किसी की याद आती है तो उसे तुरंत फ़ोन करके बात कर सकते हैं, किसी को देखना चाहते हैं तो वीडियो कॉल कर सकते हैं, संदेश भेजकर पल भर में किसी की खैरियत जान सकते हैं।

इस बात से कोई इंकार नही कर सकता कि मोबाइल फ़ोन के कारण हमारे जीवन मे बहुत गति आई है। लेकिन साथ ही साथ इसके कुछ दुष्परिणाम भी है जिन्हें समाज झेल रहा है।

मोबाइल फ़ोन में ज्ञान का भंडार है तो वही दूसरी तरफ ऐसी सामग्री भी मौजूद है जिनके संपर्क में आने से हमारा जीवन गलत दिशा में जा सकता है।

मोबाइल का उपयोग अधिकतर मनोरंजन के उद्देश्य से ही किया जाता है। हम या तो वीडियो देखने में वक़्त बिताते हैं या फिर मोबाइल गेम खेलने में वक़्त गुजार देते है।

आजकल हर टेलीकॉम कंपनियां लगभग 1 GB Data देती ही है, लेकिन इसका 90% इस्तेमाल हम फिजूल के कामों में ही करते हैं।

मोबाइल का बुरा प्रभाव सबसे ज्यादा किशोरों के ऊपर पड़ रहा है। हम कोई न कोई ऐसी ख़बर सुनते ही रहते हैं जहां कोई किशोर किसी मोबाइल गेम का लती हो जाता है और फिर उसमें हारने के कारण या तो अवसाद में चला जाता है या फिर आत्महत्या करने की कोशिश करता है।

मोबाइल फ़ोन के कारण सामाजिक दूरियाँ भी बढ़ रही है। यानी मोबाइल एक ऐसा यंत्र है जो बहुत फायदा भी दे सकता है तो नुकसान भी पहुंचा सकता है। इसीलिए हमें मोबाइल का सीमित उपयोग ही करना चाहिए।

Answered by girijareddy
1

Explanation:

Why to know about pros and cons of mobile phone in Hindi?

Similar questions