Hindi, asked by 123445677786, 5 months ago

pls help me
answers the question ​

Attachments:

Answers

Answered by Sandhya1985
1

Answer:

1. मित्र को जन्मदिवस की बधाई हेतु पत्र:-

27, प्रताप नगर,

आगरा (उ॰ प्र॰)

दिनांक : 20.09.2015

मित्रवर सतीश,

सप्रेम नमस्ते ।

जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कल ही मुझे तुम्हारा निमंत्रण-पत्र प्राप्त हुआ । तुम्हारा जन्मदिवस हम सबके लिए भी अत्यंत हर्ष का दिन है । मेरी हार्दिक इच्छा थी कि मैं इस शुभ अवसर पर अवश्य पहुँचूँ । परंतु मेरी परीक्षाएँ अत्यंत निकट होने के कारण मैं स्वयं को असमर्थ पा रहा हूँ । मुझे उम्मीद है मेरी विवशता को ध्यान में रखते हुए मुझे क्षमा करोगे ।

तुम्हारे जन्मदिवस के शुभ अवसर पर मेरी ओर से हार्दिक बधाई व समस्त मंगलकामनाएँ । मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि जीवन में वह सब कुछ तुम्हें प्राप्त हो जिसकी तुम कामना करते हो ।

पुन: जन्मदिवस की समस्त शुभकामनाओं के साथ,

तुम्हारा अभिन्न मित्र

विनोद

2. प्रधानाचार्य जी को शुल्क माफ हेतु प्रार्थना पत्र:-

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

गीता पब्लिक स्कूल,

आगरा ।

विषय : शुल्क माफी हेतु

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरी पारिवारिक आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। मेरे पिताजी एक प्राइवेट फर्म में लिपिक हैं। उन्हें मात्र 4000 रुपये वेतन प्राप्त होता है। मेरे घर में बीमार दादाजी सहित हम पाँच सदस्य हैं।

इन आर्थिक कष्टों के कारण मेरी पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही है। अतः आपसे सानुरोध प्रार्थना है कि मेरा शुल्क माफ करके मेरी शिक्षा को आगे बढ़ाने में सहयोग प्रदान करें। आपकी अति कृपा होगी।

27 जुलाई, 2012

आपका आज्ञाकारी शिष्य

धीरज कुमार

कक्षा : आठ-ब।

Answered by Anonymous
0

Answer:

.....

please mark as brainliest answer ♥️ please thank my answer please friend

Similar questions