pls help me i want answer
Answers
Explanation:
Q6-II
Q7-I
Q8-IV
Q9-II (NOT SURE)
Q10-IV
6. पक्षी कहाँ का जल पिना पसंद करते हैं ?
2. नदी झरनो का जल ✔
उत्तर - पंछी नदी और झरनों का बहता जल पीना पसंद करते हैं।
______________________
7. हर तरह की सुख सुविधाएँपाकर भी कौन पिंजरे में बंद नहीं रहना चाहते हैं ?
1. पक्षी✔
उत्तर - हर तरह की सुख सुविधाएँ पाकर भी पक्षी पिंजरे में बंद नहीं रहना चाहते हैं !
______________________
8. लेखक को अपनी दादी माँ के साथ-साथ बचपन की और किन किन बातों की याद आ जाती है ?
4. उपर्युक्त सभी ✔
उत्तर- लेखक को अपनी दादी माँ की याद के साथ-साथ मित्रों की याद आती है, किशन भैया की शादी, गाँव की बारिश में भीगना, ज्वर का आना, दादी माँ की सेवा तथा रामी चाची की घटना भी याद आती है।
______________________
9. लेखक के मित्र कैसा व्यवहार करते थे ?
3 .। और ।। ✔
उत्तर - लेखक के मित्र उसे खुश करने के लिए मुँह पर तो आने वाले छुट्टियों की सूचना देते हैं और पीठ पीछे उसे कमज़ोर और घबराने वाला कहकर उनका हँसी उड़ाते हैं। इस प्रकार उनका दो मुँहा व्यवहार दिखाई देता है।
______________________
10. बीमार पड़ने पर दादी माँ किस प्रकार सेवा करती थी ?
4 .। और ।। ✔
उत्तर - गंधपूर्ण झागभरे जलाशयों में कूदना, बीमार होने पर दादी का दिन-रात सेवा करना।