Hindi, asked by brainer78, 1 year ago

pls help me write this letter

अपने माता और पिता को आने वाले इलेकशन मे वोट देने के प्रति पत्र लिखिए।

Answers

Answered by maazshaikh1786
1

पूज्य माता जी-पिता जी ,



“मैं आपका लाड़ला बेटा आपसे अनुरोध करता कि दिनांक 28.11.2018 को होने वाले विधानसभा चुनाव में आप वोट देने अवश्य जाएं। आपका वोट कीमती है, क्योंकि आपके वोट से ही जो सरकार चुनी जाएगी, वह सारे विकास कार्यों के साथ हमारे शिक्षा के लिए भी कार्य करेगी। इससे हमारा भविष्य जुड़ा है। आपके लालन-पालन, प्यार, देखभाल से ही मैं जीवन को गढ़ने का प्रयास कर रहा हूं। आपका ऋणी हूं। सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि इस बार आप वोट देने से न चूकें, मतदान करने जरूर जाएं।


: आपका प्यारा बेटा ...x..y..z... l

Similar questions