Hindi, asked by maityamrrek, 9 months ago

pls solve this hindi question​

Attachments:

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

डायरी डायरी बहुत अच्छा साधन है अपने लम्हों को याद करने का यदि कोई इंसान बुढ़ापे की ओर जाता है तो उसे डायरी का प्रयोग जरूर करना चाहिए ताकि मैं अपने जीवन के अंतिम क्षणों में वह सारे पल याद कर सके जो उसने पूरी जिंदगी में बिताए हैं मेरे ख्याल से डायरी सबको अपनी अलग अलग रखना चाहिए सबके अपने अपने विचार में लिखा करें ताकि अगली पीढ़ी को यह मालूम पड़े की डायरी का कितना बड़ा महत्व है अगली पीढ़ी अपने पूर्वजों के विचारों को भी तो धारण करेंगी और अच्छे विचारों को भी धारण करेंगी

Answered by partapsinghjatt
0

Answer:

सुभाष बाबू के जुलूस में स्त्री-समाज ने एक अहम भूमिका निभायी थी। स्त्री समाज ने जगह-जगह से जुलूस निकालने की तथा ठीक स्थान पर पहुँचने की तैयारी और कोशिश की थी। स्त्रियों ने मोनुमेंट की सीढ़ियों पर चढ़कर झंडा फहरा करे घोषणा-पत्र पढ़ा था तथा पुलिस के बहुत-से अत्याचारों का सामना किया था। विमल प्रतिभा, जानकी देवी और मदालसा आदि ने जुलूस का सफल नेतृत्व किया था।जुलूस के लालबाज़ार आने पर पुलिस ने एकत्रित भीड़ पर लाठियों से प्रहार किया। सुभाष बाबू को पकड़कर लॉकअप में भेज दिया गया। स्त्रियों का नेतृत्व करनेवाली मदालसा भी पकड़ी गई थी। उसको थाने में मारा भी गया । इस जुलूस में लगभग 200 व्यक्ति घायल हुए जिसमें से कुछ की हालत गंभीर थी |

Similar questions