Hindi, asked by jdeshmukh214, 7 months ago

pls some one answer this Questions this is of class 10th ncert hindi harihar kaka lesson pls help i am giving 50points for this questions pls answer

Attachments:

Answers

Answered by tinaashokjain
3
  1. मिथिलेश्वर
  2. अज्ञान की स्थिति में ही मनुष्य मृत्यु से डरे हुए हैं ज्ञान होने के बाद भी मनुष्य आवश्यकता पड़ने पर मृत्यु को वरण करने के लिए तैयार हो जाता है।
  3. लेखक और हरिहर काका पड़ोसी थे। हरिहर काका लेखक को अपने बेटे जैसा मानते थे और उन्हें बचपन से ही बहुत प्यार करते थे।
  4. गांव में एक प्रमुख स्थान था गांव के पूरब में ठाकुर जी का विशाल मंदिर जिसमें गांव के लोग ठाकुरबारी में कहते थे|गांव में इस ठाकुरबारी की स्थापना कब हुई इसकी ठीक-ठीक जानकारी किसी को नहीं इस संबंध में गांव में जो कहानी प्रचलित है वह यह है कि वर्षों पहले भी यह गांव पूरी तरह बस अभी तू ही था कहीं से एक संत आकर इस स्थान पर झोपड़ी बना रहने लगा|वह सुबह शाम ठाकुर जी की पूजा करते थे लोगों से मांग कर खा लेते थे और पूजा पाठक की भावना जागृत करते थे|बाद में लोगों ने चंदा देकर ठाकुर जी का एक छोटा सा मंदिर बनवा दिया| जैसे जैसे लोगों को श्रद्धा और आबादी बढ़ती गई वैसे-वैसे लोगलोगों का ऐसा मानना था कि गांव में जितने भी अच्छे काम होते हैं जैसे कि किसी का मुकदमा जीतने या फिर गांव में अच्छी फसल हो ना वह सब ठाकुर जी की वजह से होता है इसलिए कई लोग वही बीघे जमीन तथा पैसे ठाकुरबारी में दान कर जाते थे
  5. हरिहर काका के चार भाई थे। हरिहर काका चारों में से दूसरे नंबर पर थे। हरिहर काका के भाइयों की तीन पत्नियां और उनकी दो बहुएं थी। उनके पास 15 बीघे खेत था इसलिए सब उन्हें अभी तक सम्मान देते थे ( घर में सम्मान देते थे)। जब महंत ने उन्हें ठाकुरबारी के नाम जमीन करने को कह दी अब उनकी बहू ने उन्हें रुखा सुखा खाना दिया।
  6. हरिहर काका का जीवन मुसीबत में पड़ गया था क्योंकि सभी उनसे उनकी जमीन के लिए भेदभाव कर रहे थे।उन्हें कभी महंत जी परेशान करते तो कभी उनके भाई जमीन हड़पने के लिए उन्हें मार ले।इसी वजह से हरिहर काका बहुत मुसीबत में फंस गए थे।
  7. महंत और घरवालों के बीच झगड़ा इस बात का था कि हरिहर काका कि जमीन किसके नाम होगी।महंत जी चाहते थे कि जमीन ठाकुरबारी के नाम हो और उनके भाई चाहते थे कि हम उनके सगे हैं और जमीन हमारे नाम हो। इसलिए दोनों के बीच काफी झगड़ा रहता था।
  8. जमीन हाथ से जाते देख घरवालों ने हरिहर का को एक खाली स्थान पर बिठा कर उनके मुंह में पट्टी बांधकर उन्हें खूब मारा पीटा और उनके जबरन अंगूठे के निशान लेकर जमीन अपने नाम करवा ली।
Answered by Anonymous
1

आजकल के समय में निबंध लिखना एक महत्वपूर्ण विषय बन चुका है, खासतौर से छात्रों के लिए। ऐसे कई अवसर आते हैं, जब आपको विभिन्न विषयों पर निबंधों की आवश्यकता होती है। निबंधों के इसी महत्व को ध्यान में रखते हुए हमने इन निबंधों को तैयार किया है। हमारे द्वारा तैयार किये गये निबंध बहुत ही क्रमबद्ध तथा सरल हैं और हमारे वेबसाइट पर छोटे तथा बड़े दोनो प्रकार की शब्द सीमाओं के निबंध उपलब्ध हैं।

Similar questions