pls someone ans me fast!
Answers
Answer:
एक स्त्री अपने बच्चे और नेवले के साथ रहती थी . एक दिन वह स्त्री अपने बच्चे को पालने में छोड़ कर पानी भरने गई . उसके जाने के कुछ देर बाद ही उसके घर में सांप घुस आया जिसे नेवले ने देख लिया था . सांप पालने की ओर बढ़ रहा था . वह पालने में सो रहे बच्चे को डसना चाहता था . तभी नेवला वहां आता है और सांप को रोकने की कोशिश करता है . कुछ देर बाद नेवला सांप को मार देता है . जब वह स्त्री घर वापिस आती है और नेवले के मुह पर खून लगा हुआ देखती है तो उसे लगता है कि शायद नेवले ने उसके बच्चे को मार डाला. वह रोने लगती है और पास पड़ा हुआ मटका उठाती है और उससे नेवले को मार देती है .जब रोते हुए वह स्त्री अपने बच्चे के पालने के पास जाती है तो वहा उसे मरा हुआ सांप दिखता है जिसे नेवले ने मारा था .उसे सच्चाई का आभास होता है . पर वह अब कुछ नहीं कर सकती थी क्योंकि उसने तो नेवले को मार दिया था . उसे अभास होता है कि उसने नेवले को मार कर गलत किया उसने तो उसके बच्चे को सांप से बचाया था . वह फ़ूट फ़ूट कर रोने लगती है और अपनी गलती पर पश्चयाताप करने लगती है .
सीख - बिना सच्चाई जाने और क्रोध में कोई भी निर्णय नहीं लेना चाहिए
Hope this will be helpful. Let me know by clicking on the heart below.