Hindi, asked by ramandeep7813, 9 months ago

pls tell I will mark you as brain list ​

Attachments:

Answers

Answered by sawankk9
0

Your Answer is here⤵

Essay on lockdown in hindi

इस पूरी दुनिया में नेचर ( Nature ) की खूबसूरती से बढ़कर कुछ ओर नहीं हैं। एक ओर जहां इस वक़्त पूरी दुनिया कोरोना ( Coronavirus ) जैसी भयकंर महामारी से जूझ रही है वहीं इस मुश्किल दौर में एक बार फिर से नेचर के अद्भुत सौन्दर्य का दीदार करने का मौका मिला।

लॉकडाउन के दौरान प्रदूषण में कमी हुई है। अगर लॉकडाउन से पहले की बात करें तो उस समय कारखानों से निकलने वाला कचरा जल में प्रवाहित कर दिया जाता था, गाड़ियों के रास्तों पर दौड़ने से ध्वनि और वायु प्रदूषण हो रहे थे लेकिन लॉकडाउन की वजह से इन सभी चीजों में कमी आई है और आज चिड़ियों की चहचहाहट हमारे आंगन में वापस से सुनाई दे रही है, जो कहीं खो-सी गई थी। नदियों का जल स्वच्छता की ओर अग्रसर हो रहा है।

लॉकडाउन की वजह से जहां लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है, वहीं प्रकृति और पर्यावरण को बहुत फायदा पहुंचा। इससे न वायु प्रदूषण फैलने से शहर का वातावरण बिल्कुल साफ हो गया है जिसका असर ये हुआ कि जालंधर से हिमाचल प्रदेश के धौलाधार पहाड़ दिखने लगे हैं।

I hope it'z helpful for you ❤❤

Mark as ✔Brainlist answer, as you wish

Similar questions