Hindi, asked by pavneet85, 9 months ago

pls tell me guys pls pls tell me the answer tell me ur pls ill make u brainlist first u hv to give me thr correct answer i will surely make you god promise first tell me the ans and this is my assignment it is not in any chapter we hv to write ot by our imagination ​

Attachments:

Answers

Answered by sulikhapandey
0

एक शहर में एक बहुत बड़ा सेट रहता  था ।उसके पास एक बंदर था । वह बंदर  बहुत होशियार था ।सेठ को लगता था कि बंदर हर एक काम कर सकता है इसलिए बंदर को सेट अपनी  सेवा करने के लिए कहते थे ।एक दिन जब सेट सो रहा था और बंदर उनकी सेवा कर रहा था तभी वहाँ एक मक्खी आई । बंदर को बहुत गुस्सा आया जब वह मक्खी सेट क पास आती थी लेकिन मक्खी बार-बार सेठ के पास आ जा रही थी तो बंदर को और ज्यादा गुस्सा आ रहा था । बंदर ने एक लाठी उठाई और मक्खी को मारने के लिए चला गया जब मक्खी सेठ के पास आती थी वह वहां मारने चला जाता था । सेट गहरी नींद मे सो रहा था । जब मक्खी सेट के नाक पर आई तो बंदर ने सेठ के नाक पर लाठी से मार दिया और सेट डर के मारे तुरंत उठ गया और जैसे ही  उसने अपना नाक जाकर शीशे में देखा तो उसने देखा कि उसकी नाक टूट गई ।तब सेट को समझ आया कि बंदर आखिर बंदर होता है ।

Similar questions