India Languages, asked by shraddhaprathap, 1 day ago

pls tell me the meaning of these lines seperatly guys ​

Attachments:

Answers

Answered by ayush0628n
0

Answer:

hello bhai! I am answering your question

Answered by HEARTLESSBANDI
1

Explanation:

1●तलवार का महत्व होता है मैं अंतर नहीं से कभी यह कहना चाहते हैं कि आसानी चीज की कदर कि नहीं जानी चाहिए दिखावटी वस्तु का कोई महत्व नहीं होता है इसी प्रकार किसी व्यक्ति की पहचान अथवा उसका मोल उसकी काबिलियत के अनुसार तय होता है ना कि कुल जाति धर्म आदि से उसी प्रकार ईश्वर का विवाह सूत्र विज्ञान जरूरी है ढोंग आडंबर तथा मान म्यान के सम्मान में रहता का असली व हम को पहचान और उसी को स्वीकार्य

2●पाठ की तीसरी साखी जिसका एक पंक्ति है कबीर यह कहना चाहते हैं कि केवल माला जपने से अब मुंह से राम का नाम जपने से ईश्वर की प्राप्ति नहीं होती बल्कि ईश्वर की भक्ति के लिए जागृत होना चाहिए

3●कबीर दोहे में घास का विशेष अर्थ है क्योंकि इसमें उन्होंने पैरों के नीचे आने वाली घास के बारे में कहा कि हम हमें किसी को भी निर्भर कमजोर नहीं समझना चाहिए कबीर इस दोहे से संदेश देना चाहते हैं कि कभी भी किसी की निंदा नहीं करनी चाहिए यहां तक कि अपने से छोटा थोड़ा कमजोर लोगों को भी भले ही कोई कितना छोटा क्यों ना हो उसे कुछ समझ कर उसकी निंदा नहीं करनी चाहिए कबीर ने घास तो उदाहरण देते हुए समझाएं कि घास आपके पैरों के तले होती है हमें कभी उसे छोटा समझ कर दबाना नहीं चाहिए क्योंकि अगर घास का छोटा तिनका भी अगर आंख में चला जाए तो बहुत दर्द होता है

4●मनुष्य के व्यवहार में दूसरों की बिरयानी बना लेने वाले दो सोते यह बात कभी निम्नलिखित साखी से स्पष्ट होता है आवाज गारी एक है उलट है वही एक की एक हिस्सा की में कभी नहीं लोगों को सामाजिक मानदंडों से अवगत कराकर उन्हें सचेत करने का प्रयत्न किया है

Similar questions