Hindi, asked by AryanMIND, 5 months ago

pls write a anuched on media points are in photo in the photo​

Attachments:

Answers

Answered by 197582
1

Answer:

मीडिया और आधुनिक समाज पर निबंध! Here is an essay on ‘Media and Modern Society’ in Hindi language.

जिन साधनों का प्रयोग कर बहुत से मानव समूहों तक विचारों, भावनाओं व सूचनाओं को सम्प्रेषित किया जाता है, उन्हें हम जनसंचार माध्यम या मीडिया कहते हैं । मीडिया, ‘मिडियम’ शब्द का बहुवचन रूप है, जिसका अर्थ होता है- माध्यम ।

मीडिया अथात् जनसंचार माध्यम को तीन वर्गों-मुद्रण माध्यम, इलेक्ट्रॉनिक माध्यम एवं नव इलेक्ट्रॉनिक माध्यम में विभाजित किया जा सकता है । मुद्रण माध्यम के अन्तर्गत समाचार-पत्र, पत्रिकाएँ, पैम्फलेट, पोस्टर, जनरल, पुस्तकें इत्यादि आती हैं ।

ADVERTISEMENTS:

इलेक्ट्रॉनिक माध्यम के अन्तर्गत रेडियो, टेलीविजन एवं सिनेमा आते हैं । नव इलेक्ट्रॉनिक माध्यम इण्टरनेट है । सूचना प्रौद्योगिकी के इस युग में सूचनाओं तक व्यक्ति की पहुंच में तेजी आने के साथ ही मीडिया के महत्व में भी वृद्धि हुई है ।

मीडिया से किसी-न-किसी रूप में जुड़े रहना आधुनिक मानव की आवश्यकता बनती जा रही है । मोबाइल, रेडियो, टेलीविजन, इण्टरनेट इत्यादि में से किसी-न-किसी माध्यम से व्यक्ति हर समय दुनियाभर की खबरों पर नजर रखना चाहता है ।

उल्लेखनीय है कि समाज के विभिन्न प्रकरणों जैसे- जेसिका लाल हत्याकाण्ड, रुचिका हत्याकाण्ड, निर्भया काण्ड, 2-जी स्पेक्ट्रम प्रकरण, मुजफ्फ़रनगर दंगे आदि को समुचित जानकारी के साथ मीडिया ने समय-समय पर उजागर किया है, जिससे जनता उद्वेलित भी हुई है और सही परिप्रेक्ष्य में उसने वस्तुस्थिति को समझा भी है ।

इन लोकतान्त्रिक भावनाओं की रक्षा करने में मीडिया के ये कार्य उसके लोकतन्त्र का प्रहरी होने के प्रमाण हैं । मीडिया को लोकतन्त्र का चौथा स्तम्भ माना जाता है । लोकतन्त्र के अन्य तीन स्तम्भ हैं- विधायिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका ।

Explanation:

hope you like the answer then follow me

Similar questions