Hindi, asked by hazarikaharshita829, 3 months ago

plsss answer this question plsss​

Attachments:

Answers

Answered by Divyani027
1

1) १. जिस वाक्य में हमें थोड़ा रुकना पड़ेगा से अल्पविराम(,) चिन्ह कहते हैं। उदाहरण- मैं तुम्हारी सहायता अवश्य करता, पर मेरे पास रुपए नहीं है।

२. विस्मयादिबोधक तथा प्रश्नवाचक वाक्यों को छोड़कर प्रत्येक वाक्य के अंत में पूर्ण विराम(। )चिन्ह लगता है।

३. घृणा- छी:! रामू ने इतनी ओछी हरकत की।

खुशी- वाह! मुझे गर्व है तुम पर, तुमने इस प्रतियोगिता को जीत लिया।

संबोधन- अजी! सुनते ही आज घर जल्दी चले आना।

शोक - हाय! तुमने इतना कुछ कह दिया उन्हें।

2) १. सीता, गीता, सोहन, श्याम और शिव मैदान में खेल रहे हैं।

२. बाजार जाना तो; मेरी किताब भी ले आना।

३. क्या तुमने इतिहास का पाठ याद कर लिया?

४. बारिश में खेलने का अपना ही मजा है।

Similar questions