: plz abswer this question -_--- important h. सड़क के चौराहे पर लाल बत्ती न होने से अनेक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। इस संबंध में
यातायात अधिकारी को पत्र लिखिए-
....
..........
Answers
Answered by
4
Answer:
नांगलोई
पश्चिम विहार
नई दिल्ली - 87
12.11.19
विषय: सड़क के चौराहे पर लाल बत्ती न होने पर शिकायत पत्र
सेवा में,
यातायात अधिकारी ,
दिल्ली यातायात निगम,
पश्चिम विहार
नई दिल्ली,
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि हमारे क्षेत्र में चौराहे पर लाल बत्ती नहीं होने के कारण यातायात दुर्घटना होने कि बडी संभावना है । लाल बत्ती नहीं होने से यहां हर कोई अपना वाहन तेज़ी से ले जाने की कोशिश करता है जिस वजह से कई यहाँ कई साड़ी दुर्घटनाये हो गयी है ।ऐसी ही एक दुर्घटना में एक विद्यालय जाते बच्चे की आज सुबह जान चली गयी ।
मेरी आपसे यही विनती है कि कृपया करके आप हमारे क्षेत्र में चौराहे पर लाल बत्ती लगवा दो जिसके जिससे कोई भी दुर्घटना ना हो सके।
आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद
समस्त नगरवासी
Read more on Brainly.in - https://brainly.in/question/8559964#readmore
Similar questions