Plz ans question no.2
Answers
Answer:
sorry
Explanation:
i dont know hindi so much but some i no
Answer:
मित्र को परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई देते हुए पत्र
परीक्षा भवन
दिल्ली
14 जून 20XX
प्रिय हिमांशु
मधुर स्मृति
मैं यहाँ पर कुशलपूर्वक हूँ और तुम्हारी कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। गत सप्ताह मुझे तुम्हारा पत्र मिला। यह जानकर बहुत खुशी हुई कि तुमने अपनी परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए तुम्हें मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई हो। भविष्य में भी तुम इसी प्रकार सफलता प्राप्त करके अपने विद्यालय तथा माता-पिता का नाम रोशन करो।
मित्र, तुम्हारी इस सफलता से मेरे माता-पिता भी बहुत प्रसन्न हैं। वे भी तुम्हें आशीर्वाद भेज रहे हैं। तुम्हारी सफलता हम सबके लिए गौरव की बात है। ईश्वर करे जीवन में तुम इसी प्रकार सफल होते रहो। मेरी ओर से माता जी तथा पिता जी को बधाई देना तथा प्रणाम कहना।
तुम्हारा मित्र
क। ख। ग।
Explanation:
Mark me brainliest .