plz ans this ques:).....
Answers
Answer:
अपने बड़े भाई के शुभ विवाह में सम्मिलित होने के लिए मित्र को निमंत्रण पत्र लिखिए।
105, बाटा नगर
विजयवाड़ा
दिल्ली
22 नवंबर 2020
प्रिय मित्र धनंजय,
सप्रेम नमस्कार,
हम सब यहाँ कुशलपूर्वक हैं, आशा करता हूँ कि वहाँ भी सब कुशलपूर्वक होंगे। तुम्हें यह जानकर प्रसन्नता होगी कि मेरे बड़े भाई राम का विवाह 22 नवंबर 2020 को होना निश्चित हुआ है, इस पत्र के साथ ही निमंत्रण पत्र भी भेज रहा हूँ। यदि इस मांगलिक अवसर पर तुम अपने माता-पिता के साथ पधार कर उत्सव की शोभा बढ़ाओगे, तो हम सब को बहुत खुशी होगी।
यदि आप आने की सूचना दे दोगे तो मैं तुम्हें लेने स्टेशन आ जाऊँगा।
सधन्यवाद।
दर्शनाभिलाषी
श्याम
यदि मैं प्राचार्य होता निबंध-
श्री रमेश कुमार हमारे स्कूल के प्रधानाध्यापक हैं । कहते हैं कि वे कुशल प्रशासक तथा सिद्धान्तवादी व्यक्ति हैं । विभाग उनकी प्रशंसा करता है । उनके अधीनस्थ अध्यापक तथा अध्यापिकाएँ सभी उनसे डरते है । उन्हें देखकर मेरे मन में भी प्रिंसिपल बनने की अभिलाषा जागती है ।
मेरे मन में भी स्कूल के सुधार से सम्बन्धित कुछ योजनाएँ हैं । यदि मैं प्रधानाध्यापक होता तो उन योजनाओं को अवश्य कार्यान्वित करता जो विद्यालय और विद्यार्थियों के हित में होतीं । सबसे पहले मैं, वे सभी अच्छी आदतें अपने में पैदा करता जिन्हें मैं विद्यार्थियों तथा अध्यापकों में देखना चाहता हूँ ।
मैं अनुशासन प्रिय तथा समय का पाबन्द बनता । समय पर उठकर प्रभु का नाम लेता और समय से पहले स्कूल पहुँचता । हमारे स्कूल में अच्छी तरह सफाई नहीं होती है लेकिन मैं स्कूल का पूरी तरह निरीक्षण करता और देखता कि स्कूल की अच्छी तरह सफाई हो गई है अथवा नहीं ।
विद्यार्थियों के डेस्क तथा कुर्सियाँ अच्छी तरह साफ हैं, या कहीं धूल तो नहीं । पेशाबघर अच्छी तरह घुले हुए हैं या कहीं बदबू तो नहीं । सबसे पहले सफाई कर्मचारियों को सतर्क करता और उनमें स्कूल की नियमित और ठीक ढंग से सफाई करने की आदत डालता । मैं स्कूल को इतना साफ रखता कि कहीं भी मच्छर, मक्खी अथवा धूल-गन्दगी दिखाई न देते ।
स्कूल खुलने के समय मैं गेट पर खड़ा हो जाता और देखता कि प्रत्येक विद्यार्थी निर्धारित वर्दी में है और वर्दी में साफ और सुन्दर है या नहीं । विद्यार्थी अच्छी प्रकार नहाकर आया है, उसने दाँतों पर ब्रश कर रखा है, नाखून कटे हुए हैं । यदि मैं देखता कि कोई विद्यार्थी ऐसा नहीं कर रहा है तो में उसे प्यार से समझाता । मैं किसी भी बालक को मारता नहीं । मैं कभी किसी पर गुस्सा नहीं करता ।
सहिष्णुता, मुझमें सबसे बड़ा गुण होता । मैं सहयोगी अध्यापकों तथा विद्यार्थियों दोनों से प्यार करता । मैं विद्यार्थियों के बैठने के लिए अच्छे डेस्क तथा मेज कुर्सियों की व्यवस्था करता । आज हमारे स्कूल की प्रयोगशाला में आवश्यकता के उपकरण ही नहीं हैं । मैं प्रयोगशाला के लिए प्रत्येक वस्तु नई खरीदता और उसे हर दिशा से आधुनिकतम करता । विज्ञान की शिक्षा के लिए प्रयोगशाला का हर दृष्टि से आधुनिक होना अनिवार्य है ।
हमारे स्कूल के पुस्तकालय में पुस्तकें बहुत कम हैं । कई वर्षों से पुस्तकों की आपूर्ति नहीं हुई है । मैं पुस्तकालय के लिए नियमित पुस्तकें खरीदता व लडकों में स्वतंत्र रूप से अच्छी पुस्तकें पढ़ने की आदत डालता । निर्धन तथा मेधावी छात्रों के लिए छात्रवृत्तियों का सृजन करता । निर्धन बच्चों के लिए स्कूल की ओर से पुस्तकों तथा वस्त्रों की व्यवस्था करता, मुझे पता है इन कार्यों के लिए धन की आवश्यकता होती है ।
ऐसे में समाजसेवी संस्थाओं तथा दानी सज्जनों से सहयोग और सहायता प्राप्त करता । शारीरिक शिक्षा बच्चों के लिए अनिवार्य करके उनके शारीरिक विकास में मैं आवश्यक सहायता प्रदान करता । मैं अपने स्कूल में हॉकी, क्रिकेट तथा फुटबाल आदि मुख्य खेलों की टीमें तैयार करता और कुछ अच्छे खिलाड़ियों का निर्माण करके राष्ट्र को देता । यदि मैं प्रिन्सिपल होता तो मेरा स्कूल, मेरे अध्यापक तथा मेरे विद्यार्थी, ये सभी भारत ही नहीं अपितु विश्व भर में आदर्श होते ।
Explanation:
यह उत्तर आपकी सहायता करेगा
ANSWER :
1)
ANSWER :
2)
विद्यालयों में विद्यार्थियों को न केवल अच्छी शिक्षा दी जाती है अपितु उनमे अच्छे संस्कारो का बीजारोपण भी किया जाता है | आदर्श अध्यापक ही इस दिशा में कर्मरत हो छात्रों में श्रेष्ठ संस्कार डाल सकते है | यदि मै प्रधानाचार्य होता तो अपने विद्यालय में भारतीय संस्कृति एवं परम्परा के अनुकूल स्वस्थ परम्पराओं का पालन करता तथा अधीनस्थ कर्मचारी एवं शिक्षको से इस दिशा में सचेष्ट रहने संबधी दिशानिर्देश देता | इस उच्च संस्कारो के परिणामस्वरूप ही छात्र अपने देश , जाति ,संस्कृति एवं सभ्यता के प्रति आत्मगौरव अनुभव करने में सक्षम होते है |