plz ans very urgent
Answers
Dear your pic is not clear can you send me clear pic I will give you correct answer
Answer:
जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सीएम मनोहर लाल की सुरक्षा में चूक सामने आ रही है। हालांकि पुलिस प्रशासन इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है।
रविवार रात करीब आठ बजे जब सीएम का रथ खेरड़ी मोड़ पर पहुंचा तो एक ढाबे के नजदीक बिजली का केबल सीएम के रथ से टकरा गया। रथ पर सीएम के पीछे बैठा सीआईडी का कांस्टेबल राकेश कुमार केबल की चपेट में आकर नीचे गिर गया। राकेश को पीजीआई में दाखिल कराया गया है।
प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि सीएम मनोहर लाल की रथयात्रा के लिए पंचकूला स्थित सीआईडी की पुलिस लाइन से चार ड्राइवर की ड्यूटी लगाई गई थी, इसमें राकेश की भी ड्यूटी थी। सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा चरखी दादरी से कलानौर रात करीब आठ बजे पहुंची। जब रथ खेरड़ी मोड़ के पास पहुंचा तो सड़क के आर-पार गुजर रहा बिजली का केबल अचानक सीएम के रथ से टकरा गया।
हादसे के बाद राकेश को पीजीआई ले जाया गया, जबकि सीएम का काफिला भिवानी की तरफ चला गया। इसके बाद एसपी राहुल शर्मा व उपायुक्त आरएस वर्मा मौके पर मौजूद रहे। पुलिस अधिकारियों की टीम डीएसपी गोरखपाल के नेतृत्व में पीजीआई पहुंची। राकेश के भाई विकास को भिवानी से बुलाया गया है।