Hindi, asked by vk7872, 3 months ago

Plz answer Correctly wrong answers will be reported
Class3 Hindi​

Attachments:

Answers

Answered by ItsDIVI
0

सिख धर्म के संस्‍थापक और पहले गुरु थे गुरु नानक देव जी। हमने बचपन से लेकर अब तक उनकी जितनी भी तस्‍वीरें देखीं, उनकी सौम्‍यता मन मोह लेती है। उनका शांत और स्‍थ‍िर भाव हमारे अंदर भी इसी ऊर्जा का संचार करता है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरु नानक देव जी की जयंति मनाई जाती है। इस दिन को प्रकाश पर्व (Prakash Parv) और गुरु पुरब भी कहते हैं। गुरु नानक देव जी को लेकिन हम सभी की जिज्ञासा उनकी कुछ कहानियों के माध्‍यम से शांत हो सकती हैं। ये ऐसे किस्‍से हैं, जो हमें गुरु नानक देव जी को समझने में हमारी मदद करती हैं।

Hope it helps ❤️

Similar questions