plz answer fast it's very urgent

Answers
सेवा में ,
श्रीमान प्राचार्य महोदय
क ख ग़ विद्यालय
जयपुर, राजस्थान
विषय : फीस माफ़ी हेतु
महोदय,
सविनय नम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का कक्षा 12 का छात्र हूं। मेरे पिताजी मजदूरी का काम करते है। इसलिए उनकी आय सीमित होने के साथ-साथ बहुत कम है जिससे हमारे परिवार का पालन पोषण होना भी कठिन है।
मेरे प्यार में मेरे तीन भाई बहन और है जिनके लालन-पालन में ही ज्यादातर धन खर्च हो जाता है। मैं अपनी जाकर सबसे होनहार छात्र हूं मैं हर वर्ष कक्षा में प्रथम आता हूं और अन्य प्रतियोगिताओं में भी भाग लेकर विद्यालय का नाम रोशन करता हूं।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरी विद्यालय की पूर्ण फीस माफ करने की कृपा करें, जिससे कि मैं अपना आगे का अध्ययन जारी रख सकू. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
सधन्यवाद
दिनांक : 20/10/20…
आपका आज्ञाकारी शिष्य
क ख ग
कक्षा 10
Patra................
