plz answer fast...its urgent
Attachments:
Answers
Answered by
1
रोगी– नमस्ते, डॉक्टर साहब।
डॉक्टर--नमस्ते, कहिए क्या तकलीफ है आपको?
रोगी--जी मुझे बहुत तेज सिर में दर्द है और बुखार भी है।
डॉक्टर–ठीक है, अपना नाम व उम्र बताइए।
रोगी–जी, मेरा नाम रीमा है, मैं 25 साल की हूं।
डॉक्टर--ठीक है, अब बताइए क्या आपको सर्दी भी हुई है? और गले में दर्द?
रोगी--जी डॉक्टर साहब, गले में बहुत दर्द है, पानी भी पीना कठिन हो रहा है।
डॉक्टर–ठीक है, मैं आपको 4 दिन की दवाई लिख कर दे रहा हूं, दिन में दो बार, सुबह-शाम लेनी है। आप जल्दी ही ठीक हो जाएंगे।
रोगी–जी सर, खाने में क्या लेना है?
डॉक्टर– मौसमी का जूस या दूध ले सकते हैं। कुछ ऐसा मत खाइएगा जो कि पचने में कठिन हो। कुछ तकलीफ हो तो फिर से दिखा दीजिएगा। वैसे आप इस दवाई से ठीक हो जाएंगे।
रोगी–जी धन्यवाद! डॉक्टर साहब
please mark me brilliant
Similar questions