plz answer i have to submit it in school today
Answers
Explanation:
7 (क) भगत सिंह एक क्रांतिकारी एवं देशभक्त थे जो स्वतंत्रता की वेदी पर बली हो गए।
(ख) उसने पुस्तकालय में महाभारत पढ़ी।
(ग) एक धमाके से चारों ओर चीख-पुकार मच गई |
(घ) उसने मेहनत की परंतु उसके हाथ कोई अनुकूल परिणाम नहीं लगा ।
(ड०) बच्चे खाना खा कर सो गए।
(च) यह पुस्तक मेरी है, इसे सभी पसंद करते हैं ।
(छ) अनपढ़ मनुष्य के लिए इस प्रश्न का उत्तर देना संभव नहीं है ।
(ज) मुझे सुख- दुख में साथ देने वाला मित्र चाहिए |
(झ) देश को अनुशासित युवा चाहिए ।
8.(क) जो व्यक्ति बुद्धिमान एवं दूरदर्शी होते हैं ,उनके लिए संसार में कुछ भी दुर्लभ नहीं है ।
(ख) वह विदेश गया ताकि उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके।
(ग) जो व्यक्ति साहसी होते हैं ,उनके लिए कोई भी कार्य दुष्कर नहीं होता ।
(घ) मैंने एक शब्दकोश देखा ।वह बहुत अच्छा था ।
(ड०) मैदान में जो घोड़े की सवारी कर रहा था, वह गिर पड़ा।
(च) जीवन में परिश्रम करने से छात्र सफल होते हैं ।
(छ) उसने एक कार खरीदी है । वह बहुत महंगी है ।
(ज) जो निर्भीक होते ,हैं उनके लिए कुछ भी डरावना नहीं होता ।
(झ) अब यहां विद्यालय बन गया है।पहले यहां मेरा खेत था ।
(ञ) प्रातः काल होने पर ,वह अपने काम पर लग जाता है ।
I hope it will help you .Please mark this answer as brainliest. please.............