Hindi, asked by Rosy1234, 1 year ago

plz answer it fast according to class 10

Attachments:

Answers

Answered by ishika2004
1
आवश्यक सुचना
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 4 अगस्त 2017 को विद्यालय में विज्ञान मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले का उदघाटन दिल्ली के राज्यपाल द्वारा किया जायेगा और विज्ञान जगत की अनेक जानीमानी हस्तियां मेले में पधार कर मेले की शोभा बढ़ाएंगी। इस बार मेले की थीम "विकास के साथ पर्यावरण संरक्षण" रहेगी। मेले में भाग लेने के इछुक छात्र एवम् छात्राओं से अनुरोध है क़ि वे अपना नामांकन विज्ञान संकाय के वरिष्ठ अध्यापक श्री नरोत्तम जी के पास दिनांक 1 जुलाई 2017 तक अवश्य करवा लें। नामांकन के समय प्रस्तुत किये जाने वाले मॉडल का विवरण भी देना अनिवार्य होगा जिससे मॉडल की पुनरावर्ती होने की सम्भावना न रहे। मॉडल एकल अथवा समूहों द्वारा प्रस्तुत किये जा सकतें हैं। स्वीकृत मॉडलों की सूची 5 जुलाई को जारी कर दी जायेगी।
सचिव
मनोजदास

Rosy1234: I have one more notice writing like this plz can u plz help me out in solving that too ......
Rosy1234: plz help me sis....
Similar questions