plz answer it it's urgent
Attachments:
Answers
Answered by
0
कक्षा में प्रथम आने पर अपने मित्र को बधाई पत्र लिखिए।
ए 108 वैस्ट विनोद
नगरदिल्ली
दिनांक: 10.2.2022
प्रिय राम,
सस्नेह नमस्ते,
तुम्हारा पत्र मिला, पढ़ कर बहुत खुशी हुई। पत्र में तुमने बताया कि तुमने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह पढ़कर हम सबको बहुत प्रसन्नता हुई कि तुम्हें अपनी कक्षा में सबसे अधिक अंक मिले हैं और पुरस्कार भी मिला। मैं तुम्हें परीक्षा में प्रथम आने की बधाई देता हूँ। हमें इस बात की खुशी है कि तुम्हारी मेहनत सफल हुई। आशा है आगे भी तुम इसी प्रकार सफलता प्राप्त करोगे।
अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना।
प्यार सहित
तुम्हारा मित्रविनजीत
I HOPE IT WILL HELP YOU
PLEASE MARK ME BRAINLIEST
Similar questions