Hindi, asked by adityasingh1284, 5 months ago

plz answer me fast it is very important ​

Attachments:

Answers

Answered by gr6333129
1

Answer:

वनो से होने वाले प्रत्‍यक्ष लाभ – वनो से हमें कई प्रकार की लकडी प्राप्‍त होती है जैसे सागौन, अलसी, चीड एवं देवदार जो फर्नीचर बनाने के काम आती है। वनो के कारण वर्षा होती है जिससे मानव जीवन चलता है। वन सरकार के राजस्‍व का एक भाग है। डॉ पीएच चटखल के शब्‍दो में ‘’ वन राष्‍टीय सम्‍पत्ति है” सभ्‍यता के लिए वनो की निरान्‍त आवश्‍यकता है। ये केवल लकडी ही प्रदान नही करते बल्कि अनेके प्रकार के फल, पशुओ के लिए चारा आदि भी प्रदान करते है।

वनों के द्वारा कई बेरोजगार व्‍यक्तियों का रोजगार चल रहा है। वनों से प्राप्‍त होने वाली जडी बूटियां, फल, इत्‍यादि हमारे दैनिक जीवन में खाद्य रूप में उपयोग की जाने वाली वस्‍तुएं हैं। वनों से प्राप्‍त होने वाली लकडियों से कई प्रकार की वस्‍तुए बनाई जाती हैं। जो मानव दैनिक जीवन में उपयोग करता है। पूजा पाठ के लिये कई प्रकार की लकडियां जैसे चंदन की लकडी, हवन में प्रयोग की जाने वाली लकडियां इत्‍यादि वनों के द्वारा ही प्राप्‍त होती हैं। कई प्रकार के जानवरों के लिये वन एक आवास है। दआने वाले तूफानों, आंधियों, सुनामी इत्‍यादि से लोगों की रक्षा करने में वन ही सहायक होते हैं।

Similar questions