plz answer me
first answer will get brainliest
Answers
Answer:
1. अस्त्र – शस्त्र
अस्त्र – जो हथियार हाथ से फेंक कर चलाया जाए, जैसे – बाण, भाला, हथगोला।
शस्त्र – जो हथियार हाथ में पकड़े-पकड़े चलाया जाए, जैसे – तलवार, बंदूक।
2. अबला – निर्बला
अबला – अबला स्त्री मात्र को कहा जाता है।
निर्बला – निर्बला केवल बलहीन नारी को कहा जाता है।
3. अस्वाभाविक – अलौकिक
अस्वाभाविक – जो मानव स्वभाव के विपरीत हो।
अलौकिक – जो इस जगत में कठिनाई से प्राप्त हो।
4. अपराध – पाप
अपराध – सामाजिक एवं सरकारी कानून का उल्लंघन।
पाप – नैतिक एवं धार्मिक नियमों को भंग करना।
5. अभिमान – अहंकार
अभिमान – सच्चे गर्व को अभिमान कहा जाता है।
अहंकार – अहंकार झूठे घमंड को कहा जाता है।
6. आखिरी – पिछला
आखिरी – जो अंत में हो तथा फिर न हो।
पिछला – बाद का, जो फिर हो सकता है।
7. अस्थिर – अस्थायी
अस्थिर – जो एक ही स्थान पर टिका न रहे।
अस्थायी – जो सदा नहीं रहता है।
8. आत्मीय – आत्मिक
आत्मीय – जो अपना हो।
आत्मिक – आत्म का।
9. अनबन – खटपट
अनबन – जब दो व्यक्तियों में न बनती हो, एक-दूसरे से अलग हों, बोलचाल न हो।
खटपट – जब दोनों में बोलचाल हो, परंतु थोड़ा-बहुत झगड़ा हो।
10. अद्वितीय – अनुपम
अद्वितीय – जिसके समान कोई दूसरा न हो।
अनुपम – जिसकी किसी दूसरे से (उपमा) समता न की जा सके।
thanks for free points