Hindi, asked by ambner, 9 months ago

plz answer me the question 4 and plz give the correct answer​

Attachments:

Answers

Answered by Anonymous
2

\huge{\blue{\fbox{\purple{\bigstar{\mathbf{\red{Your\: Answer}}}}}}}

कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन में बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो, ऐसे में योगी सरकार ने उनकी ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की। यह व्यवस्था जनपद के सभी स्कूलों में तो शुरू नहीं हो सकी, लेकिन जिन स्कूलों में शुरू हुई है, वहां के बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई का नया अनुभव मिल रहा है, साथ ही शिक्षक भी पूरी गंभीरता के साथ बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दे रहे हैं। स्कूलों की वेबसाइट के साथ-साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने क्लास वाइज अलग-अलग विषयों के ग्रुप बनाकर बच्चों को होमवर्क देना शुरू कर दिया है। दो से तीन घंटे की ऑनलाइन क्लासों में बच्चे अपने शिक्षकों से प्रॉब्लम भी पूछ रहे हैं।

Answered by ANGRY74
35

Explanation:

कोरोना जानवरों की बीमारी है। चीन में लोग जानवरों की हत्या कर उन्हें खाते थे। इसलिए ये बीमारी जानवरों से इंसानों को होने लगी । ये बीमारी चीन में सन : 2019 में आयी । तो इस covid - 19 भी कहा जाता हैं। यह बीमारी भारत में सन : 2020 में अाई। इसके कारण काफी मोतें हुई। इसके कारण एक लंबा लॉकडाउन भी लगा। इससे बचने का यही सुझाव है कि घर पर ही रहें। जब काफ़ी आवश्यकता हो तभी बाहर निकलें। पर मास्क पहनना ना भूलें।

Similar questions