Hindi, asked by navya0420, 10 months ago

plz answer question no 1,2,3,4​

Attachments:

Answers

Answered by bhatiamona
1

सभी उत्तर इस प्रकार होंगे....

1. श्रुति नें अपनी कहानी प्रतियोगिता में भेज दी।

इस वाक्य में ‘संप्रदान कारक’ है।

2. हम धोबी से कपड़े धुलवाते हैं।

इस वाक्य में ‘प्रेरणार्थक क्रिया’ है।

3.  निम्नलिखित रेखांकित शब्दों की भेद सहित व्याकरणिक कोटि -

क) श्रीमती क्यूरी ने इतने महान कार्य करते हुए भी अपने घरेलू कर्त्तव्यों में कभी शिथिलता न आने दी।

शिथिलता का शब्द भेद

अविकारी शब्द

व्याकरणिक कोटि = भाववाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन।

(ख) वह जानवरों की तरह झुककर नदी से पानी- पीता था।

वह = अविकारी शब्द

व्याकरणिक कोटि = सर्वनाम, पुल्लिंग, एकवचन

(ग) कोई लड़का आपको पूछ रहा है।

शब्द भेद = विकारी शब्द

कोई लड़का = सर्वनामिक विशेषण, पुल्लिंग, एकवचन, ‘कोई’ विशेषण, ‘लड़का’ विशेष्य

(घ) सर्कस के सजे-धजे घोड़े ही बेतहाशा दौड़ सकते हैं।

शब्द भेद = अविकारी शब्द

बेतहाशा दौड़ने = क्रिया विशेषण, पुल्लिंग, एकवचन, ‘दौड़ने’ क्रिया।

4. वह शब्द का विकारी (एकवचन) और अविकारी (बहुवचन)

विकारी = वो (एकवचन)

अविकारी = वे (बहुवचन)

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/2048333

कारक किसे कहते है ?इसके  कितने भेद है ?

Similar questions