plz answer question number 13
Answers
प्रिय मुस्कान
१२/२५ करोलबाग
मेरी प्यारी जान। मुझे पता है कि तुम इस वक्त बहुत परेशान हो अपनी असफलता के कारण क्योंकि तुमने बहुत प्रयास किया था अच्छे अंक लाने के लिए। मगर कोई बात नहीं एक महीने में फिर एक परिक्षा है जिसमें तुम अगर सफल हो गई तो तुम हमारे साथ ही पढ़ोगी फिर से।
इस बार मैं भी प्रयास करूंगी की तुम अच्छे अंक ला सको। चलो उदास मत ह़ो कल से पढ़ाई की तैयारी शुरू होगी। तुमको इसबार सफल होना ही होगा।
प्रिय अनुराग ,
आशा करता हूँ की तुम बहूत अच्छे से रह रहे होगे , मुझे पता है की तुम्हारा परीक्षा अच्छे से नहीं गया हैं , और तुम बहुत परेशान होगे |
मैं तुम्हे यह बताना चाहता हूँ की अगर तुम इस बार पास नहीं होगे तो तुम आगे की वर्ग में नहीं जा पाओगे | इसलिए मैं तुम्हे हिदायत दे रहा हूँ कि तुम अच्छे से पढो ,
मैं भी तुम्हाकी मदद करूँगा .
तुम्हारा मार्गदर्शक दोस्त निशांत .
◀◀ Be Brainly ▶▶