Hindi, asked by Rosy1234, 1 year ago

plz answer the question fast according to class 10

Attachments:

Answers

Answered by ishika2004
1
आवश्यक सुचना
सभी विद्यार्थायों को अत्यंत हर्ष के सूचित किया जाता है कि इस वर्ष की अतः स्कुल वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हमारे स्कुल में दिनांक 15 अगस्त को किया जायेगा। पिछले वर्षों से भिन्न इस वर्ष राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली क्षेत्र के कुल 47 स्कुलों के 125 प्रतियोगी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे जोकि अपने आप में एक रेकॉर्ड है। प्रतियोगिता का विषय "सरकारी उपक्रमों का निजीकरण" है। दिल्ली के माननीय मुख्यमन्त्री कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। विख्यात लेखक श्री प्रसून जोशी, प्रख्यात फ़िल्म निर्माता श्री करन जौहर एवम् दिल्ली के उद्योग मंत्री माननीय श्री सत्येंद्र जैन निर्णायक की भूमिका निभाएंगे। इछुक विद्यार्थी 15 जुलाई तक अपने नाम संगीत अध्यापक श्री रामसंजीवन जी के पास लिखवा दें। प्रतियोगिता की तैयारी स्वयं प्रधानाचार्य जी करवाएंगे जिसके लिए प्रतियोगियों को प्रतिदिन स्कुल की नियमित कक्षाओं के बाद 1 घण्टा अनिवार्य रूप से रुकना होगा। इस अतरिक्त समय के सम्बध में अभिभावकों से निर्धारित प्रपत्र में अनापत्ति प्रमाण पत्र में हस्ताक्षर करवा कर जमा करवाना होगा। अनापत्ति प्रपत्र सांस्कृतिक क्लब में उपलब्ध करा दिए गए हैं।
मनोजदास
सचिव, सांस्कृतिक क्लब
अम्बर पब्लिक स्कुल,
गाज़ियाबाद
Answered by kaushik12
3
★अम्बर पब्लिक स्कूल गाजियाबाद ★

24/06/17 ★ सूचना ★
----------
हमारे स्कूल के सभी विद्द्यार्थियो को अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि हर वर्ष की तरह ही ईश वर्ष 2017 को भी हमारे स्कूल में वाद - विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है , जिसमे हमारे स्कूल के 9वी से 12 वी तक के विद्यार्थी ही भाग ले सकते है , यह आपके लिए अत्यंत सुनहरा अवसर होगा क्योंकि इस साल हमारे स्कूल में दिल्ली के शिक्षामंत्री ABC तथा अन्य हस्तिया भी आएंगे ,
अतः जो विद्यार्थी इस प्रतियोगीता में भाग लेना चाहते है वो अपना नाम तथा कक्षा स्टाफ रूम में जरूर जमा करे ! अधिक जानकारी के लिए लोग ऑन करे
[email protected]

XYZ
(सचिव)


★आशा करता हु की यह आपका मदद करेगा ★
Similar questions