Plz answer these questions

Answers
1.सीता की खोज में हनुमान जी माता सीता का पता लगाने के लिए सागर लांघकर लंका पहुंचते हैं। वहां पहुंचने पर हनुमान जी को भूख लगती है और वे लंका की अशोक वाटिका में पहुंच फल खाते हैं और पेड़ों को तहस-नहस कर देते हैं। इसकी सूचना मेघनाथ को जब मिलती है तो वह हनुमान जी को पकड़ने वहां पहुंचता है। दोनों के बीच युद्ध होता है
3.सीता ने हनुमान जी को परखते हुए कहा कि क्या आपके सम्पूर्ण शरीर से भी राम नाम की ध्वनि आती है? तब हनुमान जी ने अपना एक रोम उखाड़ा और माता सीता को दिया.
4.दूसरे किनारे सागर तट पर प्रतीक्षा कर रहे वानर हनुमान से सीता का समाचार जानकर किलकारियाँ भरने लगे। खुशी में उनका जंगल में उत्पात बढ़ गया।
5.माता सीता ने उनसे इसका कारण पूछा ”इतनी मूल्यवान माला आपने ऐसे क्यों तोड़ डाली?” इस पर हनुमान जी ने उत्तर दिया कि जिस पदार्थ से उन्हें राम नाम की ध्वनि नहीं सुनाई देती वह वस्तु उनके लिए व्यर्थ है. इस पर माता सीता ने हनुमान जी को परखते हुए कहा कि क्या आपके सम्पूर्ण शरीर से भी राम नाम की ध्वनि आती है?
Sorry i don't know other questions
hope it helps you