Hindi, asked by Sarah9876, 8 months ago

Plz answer this frnds...

पत्र लेखन
Patra lekhan
3. अपने चाचा जी को एक घदी खरीदने के लिये रुपय भेजने का निवेदन करते हुये पत्र लिखिये।
3. apne chacha ji ko ek ghadi kharidne ke liye rupay bhejne ka nivedan karte huye patra likhe.

Plz do it and no spam friends, spam answers will be reported..

Correct answer = thanks❤️ and follow

Attachments:

Answers

Answered by udit0781
1

Answer:

परीक्षा भवन

नई दिल्ली

21 मार्च 2018

आदरणीय चाचाजी

सादर प्रणाम

पूजनीय चाचा जी,

सादर चरण स्पर्श।

पिछले महीने आपका कृपा पत्र प्राप्त हुआ. जानकर प्रसन्नता हुई कि घर में सब प्रसन्न चित्त है यहां मैं बिल्कुल स्वस्थ एवं प्रसन्न हूं. आप मेरी पढ़ाई की ओर से निश्चिंत रहे मैं अपनी सामर्थ्य के अनुसार भरपूर परिश्रम कर रहा हूँ. नवंबर में हमारी परीक्षाएं होने वाली है, मुझे आशा है मेरा परीक्षा फल आपको निराश नहीं करेगा.

आप मेरे खाने-पीने और खर्चे को लेकर चिंतित ना रहा करें. आपकी कृपा से भोजन ठीक मिल रहा है और आपके भेजे हुए पैसे से अच्छा काम चल जाता है.

इस बार यदि संभव हो तो खादी या खद्दर भारत में हाथ से बनने वाले वस्त्रों को कहते हैं। खादी वस्त्र सूती, रेशम, या ऊन से बने हो सकते हैं। इनके लिये बनने वाला सूत चरखे की सहायता से बनाया जाता है तो उसको खरिदना है जो खादी वस्त्रों की विशेषता है कि ये शरीर को गर्मी में ठण्डे और सर्दी में गरम रखते हैं।

भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन में खादी का बहुत महत्व रहा। गांधीजी ने १९२० के दशक में गाँवों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये खादी के प्रचार-प्रसार पर बहुत जोर दिया था।आशा है, आपको मेरी आवश्यकता अनावश्यकता नही लगेगी.

घर में सब कैसे हैं मां और पिता जी को मेरा चरण स्पर्श, छोटो को प्यार पत्र का उत्तर शीघ्र दीजिएगा.।

आपका भतीजा,

a.b.c

Similar questions