Hindi, asked by Honey1805, 3 months ago

plz answer this plz​

Attachments:

Answers

Answered by liTZKiSMil
13

Explanation:

अभिमन्यु की वीरता देख कौरवों का छूटे पसीने

अभिमन्यु की वीरता देख कौरवों का छूटे पसीनेवह बताता है कि गर्भावस्था में जब पिता ने मां को चक्रव्यूह तोड़ने का तरीका बताया था, तभी से उन्हें इसका ज्ञान है। लेकिन मां को नींद आने के कारण सिर्फ छह चक्रों को तोड़ना ही जानते हैं। तभी भीम कहते हैं कि सातवां चक्र वह अपनी गदा से तोड़ देंगे।

Answered by kunwarkumarsingh
0

Explanation:

अभिमन्यु एक बहुत ही साहसी और वीर योद्धा। था उसकी माता का नाम सुभद्रा था और उसके पिता अर्जुन थे ।अर्जुन भी बहुत वीर थे ।अभिमन्यु ने कौरवों द्वारा रचे गए चक्रव्यूह को तोड़ा और उसमें घुस गया।उसने बहुत ही बहादुरी से युद्ध लड़ा। उसने बारी-बारी से सभी सभी पर प्रहार भी किए, परंतु अंत में वह पराजित हो गया और कौरवों ने 7 महारथियों के साथ उसे मार डाला। अभिमन्यु वीरगति को प्राप्त हुआ ।

Similar questions