Hindi, asked by diya3065, 1 year ago

plz answer this question fast in hindi.....​

Attachments:

Answers

Answered by Raja395
1
वन्यजीव अभ्यारण्य → wildlife sanctuaries


मनुष्य: दिन प्रतिदिन गर्मी का मौसम खराब होता जा रहा है। गर्मी बढ़ रही है। पसीने से लोग भीगने लगे हैं, सबकी आंखें में एक अजीब सी जलन है। विद्यार्थियों को पढ़ाई हो या बड़ों का काम, पुलिस की ड्यूटी हो या श्रम की मेहनत, सब कुछ जैसे ठप हो गया है। ये क्या हो रहा है, मेरे प्रिय वृक्ष ?

वृक्ष: तुम्हारी जरूरतों, या यूं कह लो चाहतों कि वजह से गर्मी की सीमा बढ़ती जा रही है।

मनुष्य: ये क्या कह रहे हो तुम, हमारी जरूरतें (चाहतें), किस जरूरत या चाहत की तुम बात कर रहे हो ?

वृक्ष: ये तुम मुझसे नहीं खुद से भी पूछ सकते हो।

मनुष्य: कैसे, और क्या पुछू मैं खुद से ?

वृक्ष: तुम अपनी दिनचर्या मुझे बताओ।

मनुष्य: मैं सुबह उठ कर पानी पीता हूं फिर थोड़ी देर टहलता हूं, उसके बाद ब्रश, शौच और स्नान करता कपड़े पहनता, खाना खाता, फिर काम पर जाता, संध्या को वापस आके कुछ देर आराम करता और फिर रात्रि भोजन करके सो जाता।

वृक्ष: बहुत अच्छे, लेकिन तुमने ये तो बताया ही नहीं कि तुम कितने पानी से नहाते हो, काम पर कैसे जाते हो, इत्यादि

मनुष्य: (थोड़ा सोचा और बोला) हां, शायद मैं स्नान करते समय ज़्यादा पानी का इस्तेमाल करता हूं, और काम में अपनी कार से जाता हूं। परंतु इसमें विचित्र क्या है।

वृक्ष: जिस पानी का तुम मनुष्य व्यर्थ करते हो, वह पानी हम दोनो ( मनुष्य एवं पेड़ पौधों) के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। तुम मनुष्य कहीं भी जाने के लिए अपनी निजी गाड़ियों का इस्तेमाल सार्वजनिक परिवाहन की तुलना में ज्यादा करते हो, जिस वजह से ट्रैफिक बढ़ता है, और अधिक मात्रा में प्रदूषण फैलता है। इस प्रदूषण की वजह से गर्मी बढ़ती है।
मनुष्य AC का इस्तेमाल करता है, जिस वजह से कमरे में या गाड़ी में गर्मी घटती है और थंड बढ़ती है, परंतु इससे प्रवारण में गर्मी भैलती है। मनुष्य पेड़ काटता है, परंतु पेड़ लगता नहीं, जानवर मारता, बेचता और खरदता है और फिर उनके लिए वन्यजीव अभ्यारण्य बनवाता है।

मनुष्य: तुम्हारी बात बिल्कुल सत्य है। बढ़ती गर्मी के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार तो हम मनुष्य ही है।

SAVE TREES, SAVE LIVES...

THANKYOU!!!

Raja395: meaning of words –
Raja395: I missed to mention certain meanings, and now I can't edit.
Raja395: sorry for that
diya3065: ok
diya3065: thank u so much
diya3065: which class
Raja395: 10tha and you
diya3065: 7 th
diya3065: ok
Raja395: ok
Similar questions