Hindi, asked by vikasyadav5879, 11 months ago

plz can anyone write a poem on the importance of truth in our life in hindi pl z plz plz plz somebody i need it urgent i want ur help plz guys ​

Answers

Answered by Anonymous
1

hey...

मैंने हर रोज अपनी ज़िन्दगी में जमाने को रंग बदलते देखा है।

उम्र के साथ लोगो को जिंदगी जीने का ढंग बदलते देखा है॥

अपने चलने पर जिन्हे होता था, शेर की तरह चलने का गुमान।

उन लोगो को भी मैने पाँव उठाने के लिए सहारे को तरसते देखा है॥

जिनके हाथों के जरा से इशारे करने पर टूट जाती थी चट्टानें

उन हाथो को भी मैने पत्तों की तरह, थर थर काँपते हुऐ देखा है॥

जिनकी नजरों की चमक को देख कर सहम जाते थे लोग।

उनकी नजरों को भी मैने बरसात की तरह आँसू बाहते देखा हैं॥

जिनकी आवाज़ से कभी बिजली के कड़कने का होता था मुझे भरम

उनके होठों को भी मैने जबरन चुप्पी का ताला लगे देखा है॥

ये जवानी ये दौलत ये ताकत सब कुदरत की इनायत हैं।

इनके होते हुऐ भी मैने इन्सान को बेजान हुऐ देखा हैं॥

अपने आज के अच्छे वक़्त में इतराओ ना तुम इतना।

मैने वक्त की धारा में अच्छे अच्छों इतराने वालो को मजबूर होते देखा हैं॥

हो सके तुम से तो किसी को ख़ुशी दो तुम।

दुःख देते हुऐ तो मैने इस ज़माने में हजारो को देखा हैं॥

Similar questions