plz do it i will make you brassy answer
Answers
Answer:
आजकल कोरोना वायरस के कारण कई दुकानें बंद हैं तो कई शहरों में लॉकडाउन लगा है. ऐसे में अगर आपका बूंदी लड्डू खाने का मन कर रहा है तो आज हम आपके लिए लाए हैं बूंदी लड्डू की हलवाई वाली रेसिपी
बूंदी के लड्डू बनाने के लिए सामग्री
बेसन- 1 कप
बारीक सूजी- 1 टेबलस्पून
रेड फूड कलर- 1/4 टीस्पून
रिफाइंड ऑयल या घी- फ्राई करने के लिए
पानी- 3/4 कप
चाशनी बनाने के लिए
शक्कर- 3/4 कप
पानी- 1 कप
हरी इलायची- 5
खरबूजे के बीच 3 चम्मच
पिस्ता- 8-10
बूंदी के लड्डू बनाने की विधि
एक गहरे बड़े बर्चन में बेसन, बारीक सूजी, रेड फूड कलर डालकर मिक्स करें. अब इसमें धीरे-धीरे पानी डालते हुए पेस्ट बनाएं. ध्यान रखें कि इसमें गांठें न रह जाएं. एक तरफ कढ़ाई में घी या तेल जिसमें भी लड्डू बनाना चाहते हैं गर्म करने के लिए गैस पर चढ़ा दें. तेल गर्म हो जाने के बाद आंच को मीडियम पर कर दें. अब एक बड़ी छन्नी की सहायता इसके ऊपर बेसन का घोल डालते हुए बूंदी बनाएं. तेल में बूंदी को अच्छी तरह फ्राई करें फिर इसे प्लेट में निकाल कर रख लें. सारे बेसन के घोल से बूंदी तैयार कर लें.