Hindi, asked by kaurmandeep86652, 9 months ago

plz do this ques fast ...I need this passage answers urgently​

Attachments:

Answers

Answered by sushildoer
2

उत्त:

) अनुशासन ही विद्यार्थी की उन्नति का मात्र द्वार है इसी से एक उन्नत राष्ट्र का निर्माण होता है

) आज के समय में विद्यार्थियों में अनुशासन का हाश्र होता हुआ दिखाई दे रहा है ,जो की चिंता का विषय है कुछ छात्र बिना पढ़ाई लिखाई के ही अगली कक्षा में आ जाना चाहते हैं या फिर गलत तरीके से परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहते हैं स्कूल तथा कालेजों में अनुशासनहीनता साफ नजर आती

) बिना पढ़ाई लिखाई के या गलत तरीके से उद्दीन होना अनुशासनहीनता का लक्षण है

घ) माता-पिता भी कामकाजी होने के कारण अपने बच्चों को सही मार्गदर्शन देने से‌ चूक जाते हैं तथा विद्यार्थी के अभिभावक में संप्रेषण का अभाव रहता है। इसी प्रकार माता पिता और उनके अभिभावक जिम्मेदार है।

ड) विद्यार्थियों में अनुशासित रहने की भावना जागृत करने के लिए आवश्यक है कि शिक्षा पद्धति के प्रत्येक पहलुओं का सुधार हो। समय-समय पर अभिभावकों के मिलकर छात्रों में अनुशासनहीनता को दूर किया जा सकता है। ये कदम उठाने से आप अनुशासनहीनता को कम कर सकते हैं।

च) अनुशासन = अनु + शासन

उन्नति = उन्‌ + नीति

) शिर्षक = अनुशासन

hope you like it

mark me as brainliest

Similar questions