Hindi, asked by jiyugadhiya, 5 hours ago

plz don't write Hello hi only real answer​

Attachments:

Answers

Answered by Anonymous
58

Answer:

उत्तर :-

(1) किसान रात दिन मेहनत करता है

⠀⠀➲ उत्तर = (ख) - तथा ।

⠀⠀➲ किसान रात - दिन मेहनत करता है।

(2) वे मुख्य अतिथि मंच पर पहुंच चुके हैं

⠀⠀➲ उत्तर = (ख) ( ) तथा ।

⠀⠀➲ वे मुख्य (अतिथि) मंच पर पहुंच चुके हैं।

(3) वाह मोहन ने तो कमाल कर दिया

⠀⠀➲ उत्तर = (ख) ! तथा ।

⠀⠀➲ वाह! मोहन ने तो कमाल कर दिया।

(4) तुम कब गए

⠀⠀➲ उत्तर = (ख) ?

⠀⠀➲ तुम कब गए ?

(5) हम बाजार जा रहे हैं

⠀⠀➲ उत्तर = (ख) ।

⠀⠀➲ हम बाजार जा रहे हैं।

(6) सुभाष चंद्र बोस ने कहा था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा।

⠀⠀➲ उत्तर = (ख) , तथा " "

⠀⠀➲ सुभाष चंद्र बोस ने कहा था, "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा"।

(7) थोड़ा जल्दी जल्दी पढ़ा करो

⠀⠀➲ उत्तर = (ग) उक्त दोनों

⠀⠀➲ थोड़ा जल्दी - जल्दी पढ़ा करो।

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

नीचे दिए गए चिन्हों के नाम बताइए -

(1) -

⠀⠀➲ उत्तर = (2) योजक चिन्ह

(2) !

⠀⠀➲ उत्तर = (2) विस्मयादिबोधक

(3) ?

⠀⠀➲ उत्तर = (3) प्रश्नवाचक चिन्ह

(4) " "

⠀⠀➲ उत्तर = (2) उद्धरण चिन्ह

(5) ,

⠀⠀➲ उत्तर = (1) अल्पविराम चिन्ह

(6) ( )

⠀⠀➲ उत्तर = (3) कोष्ठक चिन्ह

अधिक जानकारी :-

विराम चिन्ह: 

विराम चिन्ह का अर्थ है ठहराव, विश्राम, रुकना। अथार्त वाक्य लिखते समय विराम को प्रकट करने के लिए लगाये जाने वाले चिन्ह को ही विराम चिन्ह कहते हैं।

विराम चिन्ह के उदाहरण: 

  • मोहन पढ़ रहा है । (सामान्य सूचना)
  • ताजमहल किसने बनवाया ? (प्रश्नवाचक)
  • श्याम आया है ! (आश्चर्य का भाव)

विराम चिन्ह का प्रयोग:

यदि विराम चिन्ह का वाक्य में सही से प्रयोग न किया जाए तो वाक्य अर्थहीन और अस्पष्ट या फिर एक दूसरे के विपरीत हो जाता है।

विराम चिह्न के प्रकार:

1. अल्प विराम = (,)

2. अर्द्ध विराम = ( ; ) 

3. पूर्ण विराम = ( । ) 

4. उप विराम = [ : ] 

5. विस्मयादिबोधक चिह्न = ( ! ) 

6. प्रश्नवाचक चिह्न = ( ? ) 

7. कोष्ठक = ( ( ) ) 

8. योजक चिह्न = ( - )

9. अवतरण चिह्न या उद्धरण चिह्न = ( ''...'' ) 

10. लाघव चिह्न = ( o ) 

11. आदेश चिह्न (विवरण चिन्ह) = ( :- ) 

12. रेखांकन चिह्न = ( _ ) 

13. लोप चिह्न (पदलोप चिन्ह) = ( ... )

14. पुनरुक्ति सूचक चिन्ह = (,,) 

15. विस्मरण चिन्ह या त्रुटिपूरक चिन्ह = ( ^ )

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित अन्य प्रश्न :-

https://brainly.in/question/7967499

Similar questions