plz friends it is urgent who will answer correct i will mark brainlist
Answers
Answer:
मोबाइल फोन के फायदे
मोबाइल फोन से अब हर एक लोग संपर्क में रह सकते है।
मोबाईल फोन के जीपीएस /GPS सिस्टम से हम किसी भी स्थल तक पहुंच सकते है।
इस युग में मोबाईल फोन एक मनोरंजन का साधन बान ही गया है।
मनोरंजन के लिए हम मोबाईल फोन से गाना,फिल्म,गेम्स जैसे अनेक कार्य कर सकते है।
इस युग में मोबाईल फोन से खाना भी मगा सकते है।
मोबाइल फोन से हम अपना ईमेल भी चेक कर सकते हैं।
इस युग में तो मोबाईल फोन में इंटरनेट होने से हम दुनिया भर की जानकारी ले सकते है।
मोबाईल फोन में केमेरा होने से हम दुनिया भर की तस्वीरे खिस सकते है।
मोबाईल फोन में हमे एक फ्लैश लाइट भी मिल जाती है, जिसे हम टोच लाइट के बदले में भी उपयोग कर सकते हैं।
इस युग में कम्प्यूटर के बदले में मोबाईल फोन का इस्तेमाल होने लगा है।
मोबाईल फोन के नुकसान
मोबाईल फोन से निकल ने वाला रेडिएशन से मानव शरीर को नुकसान पोहच सकता है।
इस युग में मोबाईल फोन के कारण विद्यार्थी वर्ग की पढ़ाई लिखाई बहुत कमजोर हो जाती है।
मोबाइल के कारण मानव शरीर में बहुत सारी बीमारियो हो सकती है।
मोबाईल फोन लोगों के दिमाग को कमजोर बना देता हैं।
आज कल मोबाईल फोन के कारण फिजूल खर्च बढ़ जाता है।
आज कल सभी लोग मोबाइल फोन में अपने गोपनीय जानकारी रखते है, जिसे मोबाईल हैकिंग के कारण ओ जानकारी गुमा सकते है।
इस युग में मोबाईल फोन में इंटरनेट होने से बच्चों को गलत जानकारीया मिल सकती है।
अभी लोगों चोटे बच्चों को भी मोबाईल फोन का इस्तेमाल करने देते है, जिस से उनका मानसिक व्यहवार बिगड़ सकता है।
Answer:
मोबाइल फोन के उपयोग फोन ने हमारे हर काम को आसान कर दिया है हम इसके जरिए सारी दुनिया की खबर प्राप्त कर सकते है यह तक कि हम जो बाते पत्र के जरिए कई दिनों में पहुंचते थे अब वो बाते हम कुछ ही second मै पहुंचा सकते है । मोबाइल फोन की हानिया। मोबाईल फोन उपयोगी के साथ साथ हानिकारक है इससे बहुत सी एसी तरंग निकलती है जो कि हमारे लिए हानिकारक है इसका उपयोग बहुत सी ऐसी चीजों में होता है जिसका कहीं ना कहीं उपयोग हमारे मानसिक स्वास्थ्य और सारीरिक स्वास्थ के लिए नुकसान दायक है