English, asked by rajaroy12300, 5 hours ago

plz give me the msq extra question and answers of poos ki raat ​

Answers

Answered by peerm4299
0

Answer:

पुस की रात लेखक हैं मुंशी प्रेमचन्द

1) पूस की रात कहानी में किसका चित्रण हुआ है?

पूस की रात में किसानों की दो समस्याएं मुख्य रूप से उभरकर सामने आती हैं- कर्ज में डूबा किसान और खेती का लाभकारी न होना। हल्कू की तरह देश का किसान आज भी कर्ज में डूबा है और आज भी खेती लाभकारी नहीं है।

2)हल्कू खेत पर कहाँ और कैसे रात बिता रहा था?

पूस की रात में हल्कू अपने खेत के किनारे बनी ईख के पत्तों की एक छतरी के नीचे रात बिता रहा था। वह बाँस के खटोले पर था और उसके पास कड़ाके की ठंड से बचने के लिए पुराने गाढ़े की चादर के सिवाय और कुछ नहीं था

3)पूस की रात कहानी के मुख्य पात्र कौन हैं?

कहानी का मुख्य पात्र गरीब हल्कू पूस की एक रात एक मोटी चादर के सहारे खेत की रखवाली कर रहा है, आग जलाकर तापता है आग से मन व शरीर को सुकून देने वाली गर्माहट इतनी अच्छी लगती है कि वहीं सो जाता है, जंगली पशु लहलहाती फसल चर के खत्म कर देते हैं और वह सोया ही रह जाता है।

4)जाड़े से बचने के लिए हल्कू ने क्या उपाय किया?

हल्कू ने हाथ निकालकर जबरा की ठंडी पीठ सहलाते हुए कहा-कल से मत आना मेरे साथ, नहीं तो ठंडे हो जाओगे। यह रांड पछुआ न जाने कहाँ से बरफ लिए आ रही है। उठूँ, फिर एक चिलम भरूँ। किसी तरह रात तो कटे।

5,) क्या पूस की रात में नीलगाय हलकू का खेत चर गई?

क्या पूस की रात में नीलगाय हलकू का खेत चर गई' से कया आशय है ( प्रेमचंद के फटे जूते) मित्र यह एक कहानी है जिसमें गरीब किसान बहुत मेहनत परिश्रम करके फसल खड़ी करता है और रात में गाय उसके खेत चर जाती है। प्रेमचंद उस किसान की मार्मिक दशा का वर्णन किया है

Explanation:

Similar questions