Hindi, asked by gayatrinair51, 8 months ago

plz help its urgent plzzzz, ​

Attachments:

Answers

Answered by vanshikavikal448
33

hey mate your answer is here ⬇️⬇️⬇️⬇️

मेरे कमरे की खिड़की पर चिड़िया जोर जोर से चिल्ला रही थी। पहले तो मैंने ध्यान नहीं दिया किन्तु जब उसकी चिचियाहट बढ़ गई तो मुझे लगा कोई बात जरूर है। वह बार बार मेरे पास कर फिर खिड़की पर बने घोंसले पर जा कर बैठ रही थी। मैंने पास जाकर देखा तो घोंसले में उसका एक बच्चा मरा पड़ा था। मैंने जैसे ही उस बच्चे को उठाने की कोशिश की चिड़िया जोर जोर से चीखने लगी और मेरे हाथ पर अपनी चोंच मारी मैं घबड़ा गया किन्तु जैसे तैसे मैंने उस मरे हुए चूजे को घोंसले से निकला। चिड़िया के लिए मन बहुत दुःख रहा था। मेरी पानी के आँखों में आंसू भरे थे। हमने पीछे बगीचे में ले जाकर उस चूजे का दाह संस्कार किये पीछे बगीचे तक चिड़िया जोर जोर से चीखती हुई हमारे पीछे आई और दाह संस्कार तक बहुत चीखी जैसे अपने बच्चे के लिए माँ बिलखती है। दोपहर को जब में सोकर उठा तो चिड़िया चुपचाप मेरे सिरहाने वाली खिड़की पर बैठी मेरी ओर एक तक देख रही थी। उसकी उस चुप्पी में कृतज्ञता के भाव थे।

hope this helps you

Similar questions