Hindi, asked by vishalsharma7110, 8 months ago

plz help me.. guess ...plz

Attachments:

Answers

Answered by anitasingh0955
0

Answer:

१. इस मौसम में न तो सर्दी ही होती है और न ही गर्मी होती है। वसंत के बाद ग्रीष्म ऋतु का आगमन हो जाता है।इस मौसम में ऐसा लगता है जैसे पेड़-पौघों ने नए वस्त्र धारण कर लिए हो।

इस मौसम में जहां एक ओर प्रकृति अपना श्रंृगार करती हैं वही दूसरी ओर मानव मन और तन दोनों को बड़ा सुकून मिलता है।

२. परिणाम वाचक विशेषण- जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की माप तोल बताते हैं वह परिणाम वाचक विशेषण कहलाते हैं जैसे

१. बाजार से चार मीटर कपड़ा लाओ।

२. गिलास में थोड़ा दूर है।

३. बोरे में अधिक अनाज है।

उपयुक्त वाक्यों में चार मीटर ,थोड़ा , अधिक क्रमशः यह वस्तु की माप तोल बता रहे हैं अतः यहां पर परिणाम वाचक विशेषण है।

३. यमक अलंकार जहां एक शब्द की आवृत्ति दो या दो से अधिक बार हो तथा प्रत्येक का अर्थ अलग-अलग हो , वहां यमक अलंकार होता है

उदाहरण-

१. कनक कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय।

या खाये बौराय जग, बा पाए बौराय।।

यहां कनक शब्द दो बार आया है किंतु उसके भिन्न-भिन्न अर्थ है प्रथम कनक का अर्थ धतूरा तथा दूसरे कनक का अर्थ सोना है अतः यहां यमक अलंकार है।

२. तीन बेर खाती थी वह तीन बेर खाती है।

‘बेर’ शब्द का दो बार प्रयोग हुआ है। पहली बार तीन ‘बेर’ दिन में तीन बार खाने की तरफ संकेत कर रहा है तथा दूसरी बार तीन ‘बेर’ का मतलब है तीन फल। अतः यहां यमक अलंकार है।

Explanation:

hope it will help you.....

Similar questions