Hindi, asked by taniyasharma9588, 11 months ago

plz help me guys I really want this​

Attachments:

Answers

Answered by Maheksoni800
2

Answer:

सेवा में,

अधीक्षक महोदय

गांव का नाम

विषय-गांव में पुलिस चोकीबनवाने के लिये पत्र

महोदय,

मेरा नाम __________ है| में_____________में रहती हूं| यह पत्र आपको यह सूचित करने के लिए हैं कि हमारे गाँव ________ में अभी तक एक भी पुलिस थाना नही हैं ,और पुलिस थाना न होने के कारण हमें गाव में अपराध बढ़ गए हैं|

कभी किसी के घर में चोरी हो जाती हैं तो कभी किसी के घर में औरतों पर हाथ उठाया जाता हैं |दिन दहाड़े औरतों के गले मे से चैन चोरी हो जाती हैं लड़कियों के साथ गलत व्यहवार होता हैं|लोग दर के मारे घर से बाहर नहीं निकलते हैं,सब डारे डारे से रहते हैं और यह गाँव वालो के साथ बहुत ही गलत हो रहा हैं |

मेरी यह आपसे विनती हैं कि की आप हमारे गाँव मे एक पुलिस थाना बनवा दे जिससे हमें और हमारे परिवारों को तकलीफ न हो |

धन्यवाद

आपकी निवेदिका

__________

Similar questions