plz help me i will give you 100 points

Answers
Answer:
सी - १४४ , शांतिकुंज,
करोलबाग , नई दिल्ली ।
दिनांक: 15 जनवरी 2018
प्रिय सुबोध
चिरंजीवी रहो ।
तुम्हारा परीक्षाफल देखकर हार्दिक प्रसन्नता हुई । शाबाश ! परिश्रम करते चलो इसी प्रकार सफलता मिलती रहेगी। मैं यह चिट्ठी तुम्हें यह बताने के लिए लिख रहा हूं की वहां छात्रावास में तुम्हें गाइड करने के लिए कोई अभिभावक नहीं है।
इसलिए मैं तुम्हें बता रहा हूं कि अपने मोबाइल का सही से इस्तेमाल करना । किसी भी दोस्त को अपना मोबाइल उपयोग करने ना देना , क्योंकि आजकल बहुत लोग गंदे काम करते हैं। जिसमें वह गंदे काम करके दूसरे को फंसा देते हैं। इसीलिए तुम भी मोबाइल का सदुपयोग करना।
शेष बातें मिलने पर।
तुम्हारा बड़ा भाई ,
विकास गर्ग
सी - १४४ , शांतिकुंज,
करोलबाग , नई दिल्ली ।
दिनांक: 15 जनवरी 2018
प्रिय सुबोध
चिरंजीवी रहो ।
तुम्हारा परीक्षाफल देखकर हार्दिक प्रसन्नता हुई । शाबाश ! परिश्रम करते चलो इसी प्रकार सफलता मिलती रहेगी। मैं यह चिट्ठी तुम्हें यह बताने के लिए लिख रहा हूं की वहां छात्रावास में तुम्हें गाइड करने के लिए कोई अभिभावक नहीं है।
इसलिए मैं तुम्हें बता रहा हूं कि अपने मोबाइल का सही से इस्तेमाल करना । किसी भी दोस्त को अपना मोबाइल उपयोग करने ना देना , क्योंकि आजकल बहुत लोग गंदे काम करते हैं। जिसमें वह गंदे काम करके दूसरे को फंसा देते हैं। इसीलिए तुम भी मोबाइल का सदुपयोग करना।
शेष बातें मिलने पर।
तुम्हारा बड़ा भाई ,
विकास गर्ग