plz help me in writing:
पुस्तकालय में हिंदी के प्रसिद्ध लेखकों की पुस्तकें मंगवाने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए।
Answers
Answer:
plz help me in writing:
पुस्तकालय में हिंदी के प्रसिद्ध लेखकों की पुस्तकें मंगवाने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए।
Explanation:
अपने प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर पुस्तकालय में हिंदी कहानियों और कविताओं की अधिक पुस्तकें मँगवाने के लिए आग्रह कीजिए।(9-10)
परीक्षा भवन,
कल्याण पुर
दिनांक– 5/2/22
Advertisements
प्रधानाचार्य
प्रकाश कान्वेन्ट स्कूल,
कल्याण पुर
विषय– कहानियों और कविताओं की अधिक पुस्तके, मँगवाने हेतु।
Advertisements
महोदय,
अत्यंत विनम्रता पूर्वक मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि वर्तमान में विद्यालय के पुस्तकालय में अभी जितनी कहानियों और कविताओं की किताबें है वह बच्चों की संख्या के अनुसार बहुत कम है।
जब किसी कक्षा के सभी छात्र एक साथ पुस्तकालय में जाते है तो कहानियों की किताबों के लिए होड़ सी मची रहती है। यदि ऐसा रहा तो बच्चों का साहित्य के प्रति रुचि समाप्त हो जाएगी।
अतः आपसे निवेदन है कि आप पुस्तकालय में हिन्दी की अच्छी और नई कहानियों और कविताओं की किताबें जल्द से जल्द मंगवाएं। आपकी इस कृपा के लिए हम सभी छात्र आपके कृतार्थ रहेंगे।
Advertisements
आपका आज्ञाकारी छात्र
प्रकाश
कक्षा – 10 वीं