plz help me writting this letter
Answers
Answer:
सेवा में,
माननीय जिलाधिकारी महोदय
लाल चौक, अंधेरी वेस्ट
मुंबई - ४५६७८०
दिनांक - २५ अगस्त २०२०
विषय - जल की समस्या के समाधान हेतु
महोदय,
मैं अंधेरी ईस्ट में रहने वाला हूं और मेरा नाम नितिन पाटिल है। महोदय मैं एक कामकाजी आदमी हूं और अकेले ही यहां एक भाड़े के घर में रहता हूं। मगर मुझे हर सुबह पानी लेने जाना होता है। मगर पानी का फोर्स ऐसा होता है की, ३ घंटे तक लाइन में खड़े होने के बाद मैं पानी भर पाता हूं और कभी-कभी इसी वजह से ऑफिस जाने में भी बहुत लेट हो जाता हूं।
मेरे अलावा भी पानी लेने कुछ घरेलू महिला आती है जिनके बच्चे स्कूल जाते हैं और पानी के बिना ना नहाना संभव है और ना ही खाना बनाना।
यदि पानी की गति थोड़ी तेज हो जाती तो अच्छा होता हम सब को पानी जल्दी मिलता और कुछ हद तक शांति भी।
पानी की समस्या को सुलझाने के लिए आप एक पंप लगवा सकते हैं। जिससे जल की गति अवश्य बढ़ेगी।
आशा करता हूं कि आप अपना ध्यान हमारे इलाके की और अवश्य केंद्रित करेंगे। हमें इस समस्या से अवश्य मुक्त करेंगे।
धन्यवाद
नितिन पाटिल