Hindi, asked by rutu43, 7 months ago

plz help
my request if u know the answer then only answer plz

Attachments:

Answers

Answered by ShrutiDhenge
2

Answer:Aap ise small karke bhi bol sakti hai.

व्यक्तिगत रूप से, मेरा पसंदीदा विषय अंग्रेजी है। मैंने हमेशा इस विषय पर अच्छा स्कोर किया है क्योंकि मैं इसे अच्छी तरह से समझता हूं। यह सीखने को सरल बनाता है और मैं हमेशा अच्छे अंक प्राप्त करने का प्रबंधन करता हूं। ऐसे अन्य विषय हैं जो मुझे भी पसंद हैं लेकिन अंग्रेजी निश्चित रूप से मेरी सूची में सबसे ऊपर है। मैं कभी इससे ऊब नहीं गया और हमेशा इसका अध्ययन करने के लिए तैयार हूं।

अंग्रेजी का अध्ययन करने का आनंद लेने के कई कारण हैं। प्रमुख यह है कि यह मेरे पढ़ने के कौशल को बढ़ाता है। बचपन से ही मेरी माँ ने हमेशा मेरे लिए कहानियाँ पढ़ी हैं। इसलिए, मुझे कहानियों को पढ़ने और सुनने की आदत विकसित हुई। जैसा कि मेरे पढ़ने के कौशल अंग्रेजी के माध्यम से पॉलिश हो जाते हैं, इससे मुझे अन्य विषयों में भी मदद मिलती है। मैं पढ़ने के माध्यम से अवधारणाओं को बेहतर ढंग से समझ लेता हूं।

इसके अलावा, अंग्रेजी के माध्यम से, मैंने लेखन के लिए एक आदत विकसित की। मुझे निबंध और लेख लिखने में बहुत मज़ा आता है। यह केवल अंग्रेजी के माध्यम से है, कि मैंने अपना काम लिखना शुरू कर दिया है। इससे मुझे अन्य विषयों के लिए भी अविश्वसनीय उत्तर देने में मदद मिलती है। यह मुझे अपने संदेश को बेहतर ढंग से व्यक्त करने के लिए सटीक शब्दों और वाक्यों का उपयोग करने का अनुभव देता है।

सबसे महत्वपूर्ण बात, मुझे अंग्रेजी में काल्पनिक कहानियाँ बहुत पसंद हैं। मैं प्यार करता हूँ कि यह हमेशा सीखने के लिए उनमें कुछ सबक है। वे वास्तविक जीवन में भी लागू होते हैं और मुझे निर्णय लेने में मदद करते हैं। अंग्रेजी उपन्यास और नाटकों की कहानियां हमेशा मेरा मनोरंजन करती हैं। यह मेरी कल्पना शक्ति को भी बढ़ाता है।

Explanation:

Personally, my favorite subject is English. I have always scored well on the subject because I understand it well. It makes learning effortless and I always manage to get good marks. There are other subjects I like too but English definitely tops my list. I never get bored of it and am always ready to study it.

Reason For Favoriteism

There are many reasons as to why I enjoy studying English. The major one is that it enhances my reading skills. Ever since my childhood, my mother has always read stories to me. So, I developed a habit of reading and listening to stories. As my reading skills get polished through English, it helps me in other subjects too. I grasp the concepts better through reading.

Furthermore, through English, I developed a knack for writing. I absolutely enjoy writing essays and articles. It is only through English, that I started writing my own work. This helps me in forming incredible answers for other subjects as well. It gives me the experience to use accurate words and sentences to convey my message better.

Most importantly, I love fictional stories in English. I love how it always has some lessons in them to learn. They also apply in real life and help me make wise decisions. The stories in English novels and plays always keeps me entertained. It also enhances my imagination powers.

Mark me as brainliest

Answered by bhandaripalak7
1

Answer:

मेरा स्कूली जीवन” विद्यालय जाने वाले छात्रो के अध्ययन का एक विषय है। यह विद्यार्थियो के लिये एक पसंदीदा विषय है, जिससे वह स्वंय का जुड़ाव महसूस कर सकते है और आसानी से अपने विचार साझा कर सकते है। इस विषय पे कई बार कक्षा में मिले कार्यो के अंतर्गत विद्यार्थियो से भाषण देने के लिए कहा जाता है।

प्रिय मित्रो- मैं आशा करती हुं कि आपका दिन मंगलमय हो!

आज के दिन मैं प्रतिष्ठा सिंह कक्षा 8 बी की छात्रा आज के इस अवसर पर मेरे स्कूली जीवन पर भाषण देना चाहूंगी, मुझे पुरा विश्वास है कि हम सब के पास अपने स्कूली जीवन के विषय में बताने के लिये कुछ ना कुछ तो जरुर होगा।

“स्कूल” शब्द अपने आप में ही बहुत भवनात्मक है और यह एक दूसरी ही दुनियां है, जहां हम अपना आधा दिन पढ़ते हुए गुजारते है। पढ़ने लिखने के आलावा हम अपने स्कूल में और कई तरह की मौज-मस्ती और अन्य मनोरंजक कार्य करते है जैसे कि खेल, नृत्य, संगीत आदि। हम स्कूल के वातावरण में काफी तेजी से विकास करते है यह वह जगह है जहा हमारे चरित्र और व्यक्तित्व को राष्ट्र निर्माण के लिये ढाला जाता है। हमारे प्रारंभिक जीवन का आधार बहुत मायने रखता है क्योकि हमारा पूरा भविष्य इसी पर निर्भर करता है। अभी मैं आठवी कक्षा में हुं और इस विद्यालय में मेरा अब तक का अनुभव और समय बहुत ही अच्छा रहा है और आज मैं जहा भी हुं अपने इस विद्यालय के बदौलत ही हुं।

इसके लिये मैं अपने माता-पिता को धन्यवाद देना चाहुंगी , जिन्होने मुझे इस शहर के सबसे अच्छे स्कूल में भेजा और इसके साथ ही मैं अपने आदरणीय प्रधानाचार्य और सभी शिक्षकगणो का अभिवादन करना चाहुंगी जो सभी छात्र-छात्राओ के उन्नति के लिये हमेशा कार्य करते रहते है। मैं अपने कक्षा अध्यापक का भी विशेष रुप से धन्यवाद देना चाहुंगी जो हमेशा इतने धैर्य और प्यार से हमारे सभी प्रश्नो तथा समस्याओ का समाधान करने के लिये तैयार रहते है, मेरा अभी तक का स्कूली जीवन बहुत ही अच्छा रहा है और इसे लेकर मुझे किसी भी तरह की चिंता या पश्चाताप नही है।

मेरे विद्यालय ने मुझे बहुत कुछ दिया है, इसने मुझे आत्मविश्वास, स्वतंत्रता और ज्ञान प्रदान किया है। वास्तव में विज्ञान तथा गणित जैसे विषयो की अंतर स्कूली प्रतियोगिताओ में मैने जो पुरस्कार और ट्राफियां जीती है, वह इस विषय में काफी कुछ बयान करती है। ये हमारे शिक्षको के द्वारा हमारी पढ़ाई और मानसिक विकास के उपर किये गये कठिन परिश्रम को दर्शाता है।

इस बात में कोइ शंका नही है कि हमारे विद्यालय के तरह यदि कई और विद्यालय इस पुरे देश में खुल जाये तो हमारे देश को कोई आगे बढ़ने से नही रोक सकता। यह तो हम सभी जानते है कि एक राष्ट्र के विकास में उस राष्ट्र के युवाओ का अहम योगदान होता है और यदि युवाओ का भविष्य खराब हो जाये तो उस राष्ट्र का भविष्य भी अंधकारमय हो जाता है। इस प्रकार से हम कह सकते है कि जब युवा बढ़ते है तो देश भी आगे बढ़ता है।

HOPE THIS HELPS U!!

Similar questions