Plz plz plz someone help me out
Tomorrow is my Hindi exam and I need a essay on समय का सदुपयोग (Samay ka sadupyog)
Plz give a short essay
I will mark u brainiest if u give plz
Answers
समय का सदुपियोग
समय कभी रुकता नहीं ,समय का चक्र हमेशा चलता रहता है इसलिए हर व्यक्ति को समय के साथ चलना चाहिए और अपने जीवन के समय का सदूपयुग करना चाहिए ।समय का दुरुपयोग करने वाला व्यक्ति कभी खुश नहीं रहता और ना ही वो अपने जीवन में कामयाब हो सकता है ।
जिस प्रकार समुद्र की लहरे किसी की प्रतीक्षा नहीं करती ठीक उसी प्रकार समय किसी की प्रतीक्षा नहीं करती । बीता हुआ समय कभी लोट कर वापस नहीं आता इसलिए हमारे लिए जीवन में बहुमूल्य अगर कोई वस्तु है तो वो समय है । धन की हानी होती है तो उसे पुन: वापस लाने का कोई मार्ग नहीं ।प्रकृति अपना हर कार्य समय पर करती है ।
उदहारण :– सूर्य समय पर उगता है ,मौसम समय अनुसार बदलता है ।
अत: हमें समय का सदूपयोग करना सीखना चाहिए । समय अनमोल है ।
धन्यवाद्
hope you like this essay