plz solve this questions
Answers
क) डॉ कलाम का संकल्प भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का था।
उनका संकल्प प्रत्येक देशवासियों का भविष्य उज्जवल करने के लिए था।
_____________________________________
ख) पर्यावरण सुरक्षा के लिए वह चाहते थे कि प्रत्येक बच्चे अगर पांच - पांच पौधे लगाएं, तो एक अरब पेड़ तैयार हो जायेगे।
_____________________________________
ग) डॉ कलाम ने विकास के साधन के रूप में अभिभावकों एवम् अध्यापकों को चुना क्योंकि इससे किसी राष्ट्र को भ्रष्टाचार मुक्त एवं सुंदर बना सकते हैं।
_____________________________________
घ) डॉ कलाम ने अभिभावको एवं अध्यापकों की भूमिका के बारे में यह कहा कि " अगर किसी राष्ट्र को भ्रष्टाचार मुक्त और सुंदर बनाना है तो यह काम अभिभावक एवं अध्यापक करें"।
_____________________________________
ड.) डॉक्टर कलाम का सपना भारत को एक विकसित राष्ट्र के रूप में देखना चाहते थे और वे इसको हकीकत में बदलने के लिए देश के युवाओं का योगदान चाहते थे।