Hindi, asked by HermioneGranger21, 1 year ago

Plz tell an essay on the topic यदि मैं कक्षा की मॉनिटर होती

Answers

Answered by Brainlyaccount
73
यदि मैं कक्षा की मॉनिटर होती तो मैं हमेशा सबको शांत करके रखती बिना गेट पास के किसी को बाहर नहीं जाने देती वन गेट पास ओन्ली वन लोग बाहर जाते हैं और पूरी क्लास को शांत होकर पढ़ने के लिए बोलती और खुद भी पड़ती किसी को बात नहीं करने देती हमेशा जो लोग घंटी जब चलती है तो सब लोग बात करते हैं बात नहीं करने देती पढ़ने के लिए कहती .....





I hope it's help you ******
Answered by franktheruler
17

यदि मै कक्षा की मॉनिटर होती , इस विषय पर निबंध

नीचे लिखा गया है

  • यदि मै कक्षा की मॉनिटर होती तो सभी से अनुशासन का पालन करवाती। मै उन सभी नियमों का पालन पहले स्वयं करती व दूसरों से भी करवाती।
  • अधिकांशत यह देखा गया है कि मॉनिटर कक्षा में पक्षपात करते है , यदि उनकी किसी सहेली ने गृहकार्य नहीं किया होता तो वे उसका नाम शिक्षक को नहीं देती परन्तु मै किसी से पक्षपात नहीं करती।
  • मै मॉनिटर होती तो सभी विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए प्रेरित करती , उनसे कहती कि समय नष्ट न करके अपनी पढ़ाई पर ध्यान दो। यदि कोई विद्यार्थी पढ़ाई में कमजोर होता तो उसकी मदद करती।
  • मै गरीब विद्यार्थियों के लिए निशुल्क शिक्षा के लिए विद्यालय से अनुरोध करती जिससे कोई भी बालक पैसों के कारण अनपढ़ न रह जाए।
  • मुझे करने के लिए तो बहुत कुछ है यदि मैं मॉनिटर बन गई तो सब कुछ पूरा करने का प्रयत्न करूंगी।
Similar questions