Psychology, asked by Abhay0013, 1 year ago

plz... Tell me about Hindustan olympiad tommaro is my exam.

Answers

Answered by sanakhan13375pesi51
0
Aap kis class me ho.?

Abhay0013: Class 9th
Answered by tanmaybhere100
1

जिले के 38 स्कूलों में 11 दिसम्बर को आयोजित होने वाली हिन्दुस्तान ओलंपियाड की परीक्षा अब 12 दिसम्बर को होगी। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा 11 बजे से 12 बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को एक घंटे में 50 प्रश्नों का उत्तर देना है। गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। ओलंपियार्ड को लेकर अभिभावकों व परीक्षार्थियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। परीक्षा पूरी तरह ओएमआर सीट पर होगी। इसमें हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान व सामान्य विज्ञान से प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में वर्ग एक से लेकर बारह तक के बच्चे शामिल होंगे।

विज्ञानानन्द केन्द्रीय विद्यालय चनउर, महावीरी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर माधवनगर, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर बरहन गोपाल, संत जेवियर्स इंटरनेशल स्कूल बंगरा, केपीएस केन्द्रीय विद्यालय कमलानगर बरहनी, दून प्रेप स्कूल दून कनिष्क बिहार मैरवा रोड, बीके डीएवी पब्लिक स्कूल श्रीनगर, डीएवी पब्लिक स्कूल गोशाल रोड, इंटरनेशनल एक्सेस स्कूल अतरसूआ, इमानुअल मिशन हाई स्कूल हरदिया मोड़, इकरा पब्लिक स्कूल सूरापुर, इंडियन पब्लिक स्कूल सूरापुर, लोयला कैथलिक स्कूल रघुहाता, यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल निराला नगर, डेफडिल्स इंग्लिस मिडियम स्कूल मिशन कम्पाउंड महादेवा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। वहीं डीवीएम ग्लोबल स्कूल पपौर, साइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल इस्माइल शहीद रोड, नेशनल कांवेंट एकेडमी शुक्ल टोली, बास्को जूनियर स्कूल टरवां, सीटी मंटेसरी हाई स्कूल गांधी मैदान, जवाहर नवोदय विद्यालय करमलीहाता, संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल मैरवा, गंगेस प्रसाद इंटरनेशनल स्कूल शांतिनगर महाराजगंज, इमानुएल रेसिडेंसियल स्कूल आंदर, श्रीदुर्गा मातेश्वरी शिशु मंदिर गुठनी, सेंट जोसेफ हाई स्कूल महाराजगंज में भी ओलंपियाड की परीक्षा होगी। वहीं दूसरी ओर एसजीएस पब्लिक स्कूल गोपालपुर पचरुखी, बाल विकास विद्यालय बहादुरपुर बाजार बड़हरिया, यूनाइटेड इंटरनेशल स्कूल तीलसंडी भीमपुर, सनराइज पब्लिक स्कूल बहुआरा बाजार बड़हरिया, नरेन्द्र इडू वैली नया गांव चैनपुर, जीबीएस सेन्ट्रल स्कूल मोबारकपुर चैनपुर, केरला पब्लिक स्कूल रघुनाथपुर, रॉयल विद्या सदन रघुनाथपुर, एके इंटरनेशनल स्कूल रघुनाथपुर, रिफेसर साइंस क्लासेज हसनपुरा, इवरग्रीन पाठशाला हसनपुरा व एससी मेमोरियल पब्लिक स्कूल कृष्णापाली दरौली को भी परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

Similar questions