Hindi, asked by amitasawant02, 3 months ago

plz tell me essay it's my last day of exam then I have to give tomorrow papers in school​

Attachments:

Answers

Answered by mysteriousworld
15

\Huge \underline{\mathcal \pink{A}\purple{\frak{nSwer}}}

ㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤ

 \sf \large \bold{चिड़ियाघर  \:  की  \: सैर }

चिड़िया घर वह स्थान है जहाँ पर दुनिया के लगभग सभी जीव जंतुओं को रखा जाता है। यहाँ पर सभी प्रकार के पशु पाए जाते हैं और उन्हें उनके अनुकुल वातावरण उपलब्ध कराया जाता है। चिड़ियाघर में सभी जानवरों को प्राकृतिक वातावरण देने के लिए घने जंगल, तालाब और पहाड़ी आदि होते हैं जिससे कि उन्हें अपनापन महसूस हो। सभी जीवों को उनके हिसाब से भोजन दिया जाता है और समय समय पर उनके स्वास्थय की जाँच भी होती है। पशु पक्षियों को पूर्ण रूप से सुरक्षित रखा जाता है कोई भी व्यक्ति उनसे छेड़छाड़ नहीं कर सकता है।

चिड़ियाघर बहुत ही विशाल होता है जिसो घुमने के लिए व्यक्ति को पूरे दिन का समय चाहिए होता है। यहाँ पर हम एक साथ भगवान के बनाए गए जीवों को देख सकते हैं। बच्चों को चिड़ियाघर बहुत ही मनोरम लगता है और यह हमारे ग्यान में भी वृद्धि करता है। आसानी से मिलने वाले पशुओं के अलावा यहाँ पर बहुत सारे ऐसे पशु भी पाए जाते हैं जो बड़ी मुश्किल से देखे जाते हैं। शेर की माँद नीचे खाई में बनाई जाती है ताकि लोग रहे। सफेद शेर चिड़ियाघर की शोभा को बढ़ा देता है। मगरमच्छ को तालाब में रखा जाता है और लोग उसे काफी दुरी से देख सकते हैं। वहाँ पर तरह तरह के बंदर होते हैं जो कर्तब दिखाते हैं और लोगों का मनोरंजन करते हैं। चिड़ियाघर के किसी भी जीव को कुछ भी खिलाना पिलाना मना है। चिड़ियाघर घुमने बहुत से लोग जाते हैं पर हम चाहे कितनी भी कोशिश क्यों न करले लेकिन कुछ न कुछ देखना भूल जाते हैं। बादलों के समय में हमें चिड़ियाघर में मोर को नाचता हुआ देख सकते हैं। चिड़ियाघर बहुत से प्राकृतिक जीव जंतुओं का घर है और भ्रमण का एक स्थान भी है। हर कोई जीवन में एक बार चिड़ियाघर अवश्य देखने जाता है।

Answered by ummekulsum45
0

Answer:

मेरा प्यारा दोस्त एक सच्चा दोस्त हमेशा एक है जो जरूरत के समय में मदद करता है और हमें प्रेरित जब हम निराशाजनक एक सच्चे दोस्त है हमेशा हमारी खुशी और दुख की बात है और उदासी के साथ है । हम सभी किसी ऐसे व्यक्ति को चाहते हैं जिसे हम सब कुछ साझा कर सकते हैं और इसके कोई नहीं बल्कि हमारे दोस्त हैं । एक सच्चा दोस्त हमें बुरी बातें करना बंद कर देता है

Explanation:

Hopefully this helps you out

Mark me as brainlist plz

Similar questions